Photoshop के Keyboard Shortcuts की list (in Hindi)

Photoshop के Keyboard Shortcuts की list
Photoshop के Keyboard Shortcuts की list (in Hindi)

हेलो दोस्तों, Photoshop सीखने की इस सीरीज़ में आज हम Photoshop के keyboard shortcuts के बारे में बात करेंगे Photoshop के बारे में हम पहले भी काफी कुछ जान चुके हैं जैसे की Photoshop क्या है और Photoshop कैसे काम करता है आदि अगर आप Photoshop के बारे में सीखना चाहते है तो एक बार ये posts जरूर पड़ें। क्यूंकि इनसे आपको Photoshop के बारे में काफी जानने को मिलेगा। आज हम बात करेंगे Photoshop के Keyboard Shortcuts (list in Hindi) के बारे में तो आइये जानते हैं।


जैसा की आप जानते ही है की Photoshop एक इमेज editor सॉफ्टवेयर है जो की सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इमेज editing के लिए तो अगर आप इसके बारे में सीखना चाहते है तो निचे दिए लिंक से सिख सकते हैं।



Photoshop
Photoshop



Photoshop के Keyboard Shortcuts की list (in Hindi)


इस लिस्ट में हम Photoshop के कुछ सामान्य shortcuts की ही बात करेंगे जो आपको बिगिनिंग यानी शुरुआत में ही जान लेने चाहिए।


Photoshop को ओपन कैसे करें?


इन सभी shortcuts को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Photoshop को ओपन करना पड़ेगा तो अगर आप नहीं जानते है की Photoshop को कैसे ओपन करते हैं तो इसका आइकॉन desktop पर ही होता है अगर आपको डेस्कटॉप पर Photoshop का कोई आइकॉन नहीं दिखाई दे रहा है तो निचे दिए गे स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले start menu ओपन करें।
  • अब search box में "photoshop" टाइप करें।
  • अब सबसे ऊपर दिख रहे Photoshop के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब कुछ ही देर में आपको Photoshop ओपन हो जाएगा
Photoshop के Keyboard Shortcuts की list
Photoshop के Keyboard Shortcuts की list (in Hindi)



1. Ctrl+O - open

Ctrl यानी control और 'O' को एक साथ दबाने पर नयी image फाइल ओपन करने के लिए Browser window खुल जाती है जिसमे से आप images सेलेक्ट करके ओपन कर सकते है।

2. Ctrl+W - close

Ctrl और 'W' को एक साथ दबाने पर currently open इमेज फाइल यानी अभी आप जिस इमेज फाइल को एडिट कर रहें है बो क्लोज हो जाएगी।

3. Alt+Ctrl+W - close all

Ctrl Alt यानी alternate और 'W' को एक साथ दबाने पर आपके पास Photoshop में जितनी भी images है सारी close हो जाएगी।


4.  Ctrl+S - save

Ctrl और 'S' एक साथ दबाने से आपके सामने फाइल को जिसे आप अभी एडिट कर रहे है उसे सेव करने पर आपके सामने browser window खुल जाएगा जिसमे से आप फोल्डर सेलेक्ट करके इसे सेव कर सकते है। और अगर पहले से ही सेव है और आप उसे एडिट ही कर रहे हैं तो यह डायरेक्टली सेव हो जाएगा।

5. Shift+Ctrl+S - save as

Shift Ctrl और 's' एक साथ दबाने पर आपकी currently ओपन फाइल को सेव करने के लिए browse window खुल जाएगा जिससे आप इस फाइल को सेव कर सकते हैं इसमें पहले वाले यानी 'save' में इतना ही फर्क है की इसमें फाइल पहले से भी सेव है तब भी यह आपसे फाइल की नयी location पूछ लेगा।

(इमेज फाइल को सेव करने के लिए फाइल टाइप का विशेष ध्यान रखें)


6. Alt+shift+ctrl+S - save for web

Alt, shift, ctrl और 'S' को एक साथ पर आपके पास एक विंडो खुलेगी जिसमे से आप फाइल का टाइप, color और साइज़ आदि चीज़ अच्छे से optimize करके वेबसाइट के लिए सेव कर सकते हैं। आप के optimize ना करने पर भी Photoshop अपने आप ही काफी चीज़े optimize कर देता है जिससे फाइल को लोड होने में ज्यादा टाइम ना लगे।

7. F12 - revert

F12 को दबाने पर Photoshop में आपने जितनी भी editing की है उतनी पूरी रिवर्ट हो जाएगी यानी आपकी इमेज बापस पहले जैसी बन जाएगी।

8. Alt+Ctrl+I - File Info

Alt, Ctrl और 'I' एक साथ दबाने से इमेज की साड़ी इनफार्मेशन खुल जाएगी जैसे इमेज का साइज़ क्या है और इमेज की height और width क्या है आदि जिनको आप change भी कर सकते हैं।

9. Ctrl+P - Print

Ctrl और 'P' दबाने पर आपके सामने एक print window खुल जाएगी जिसके द्वारा आप अपनि इमेज फाइल का print निकाल सकते है।

10.  Ctrl+Z - undo

Ctrl और 'Z' एक साथ दबाने पर आपका लास्ट एक्शन यानी अभी आपने इमेज में जो भी चीज़ एडिट की थी वो रिवर्ट हो जाएगी यानी undo हो जाएगी।

11. Ctrl+Y - redo


इस operation को आप किसी चीज़ को undo करने पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपने अभी कुछ undo किया है तो आप use Ctrl और 'Y' एक साथ दबाकर redo कर सकते हो यानी बापस ला सकते हो।

12. Ctrl+X - cut

Ctrl और 'X' को एक साथ दबाने पर आप currently selected भाग को यानी अभी आपने इमेज के जितने भाग को सेलेक्ट कर रखा है उसे cut कर सकते हैं। इसके लिए आपको marquee tool इस्तेमाल करना आना चाहिये।

13. Ctrl+C - copy

Ctrl और 'C' एक साथ दबाने पर हम अपनी इमेज के selected portion को कॉपी कर सकते हैं।

14. Ctrl+V - paste

Ctrl और 'V' एक साथ दबाने पर हम copy या cut किये हुए portion को paste कर सकते हैं।

15.  Ctrl+Q - exit

Ctrl और 'Q' को एक साथ दबाने पर आप Photoshop window को क्लोज कर सकते हैं यह करने के लिए आप Alt और F4 भी दबा सकते हैं।


उम्मीद है दोस्तों आपको Photoshop के Keyboard Shortcuts की list (in Hindi) के बारे में जानकारी पसंद आई होगी और photoshop के shortcuts keys के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो हमें कमेंट करके जरूर बयाए और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे उन्हें भी थोड़ी जानकारी मिल सके।

इसके अलावा अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट में जरूर बताएँ मुझे खुशी 😊 होगी उनका जवाब देकर।

4 टिप्‍पणियां:

  1. sir banane ki sort key batao mujhe 6376496378 par mes.kar dena

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. किन shortcuts के बारे में बात कर रहें हैं दोस्त, कृपया ठीक से बताएं।

      हटाएं
  2. किन shortcuts के बारे में बात कर रहें हैं दोस्त, कृपया ठीक से बताएं।

    जवाब देंहटाएं