Computer के keyboard shortcuts की list Hindi में
Computer Keyboard Shortcuts |
हेल्लो दोस्तों, अगर आप यह पोस्ट पड रहे हैं तो इसका मतलब यह है की आप कंप्यूटर के basics जानते हैं और साथ ही यह भी जानते होंगे की Windows क्या है अगर हाँ तो आप इस पोस्ट को आगे पड सकते हैं और अगर नहीं तो आप दिए गए links पर क्लिक करके पड सकते हैं।
जैसा की आप सभी जानते ही हैं की Windows कंप्यूटर के लिए कितना पोपुलर operating system है और लगभग हम सभी इसे इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर हम बिना shortcut keys के इसे इस्तेमाल करते हैं तो हम अपना काफी समय बर्बाद कर रहे हैं क्यूंकि shortcut keys को समय बचाने के लिए ही बनाया गया है और Windows इस्तेमाल करते समय आपको इसके basic keyboard shortcuts तो पता होने ही चाहिए जिनके बारे में हम इस पोस्ट में बात करेंगे.. तो बिना समय गवाए आइये देखते हैं Computer के keyboard shortcuts की list Hindi में।
Computer के keyboard shortcuts की list Hindi में
Function keys
यहाँ हम function keys के shortcuts के बारे में बात करेंगे।Computer ke useful shortcuts |
Esc
Esc यानी Escape दबाने पर हम किसी भी opened dialog को close कर सकते हैं लेकिन इससे Window close नहीं होती।
ये भी पड़ें :-
F1
F1 यानी function 1 दबाने पर हम कही भी कभी भी help खोल सकते हैं यह Windows के लिए आने वाले लगभग सभी पोपुलर software के लिए पोपुलर है और साथ ही Windows की help ओपन करने के लिए भी हम इसी का इस्तेमाल करते हैं यह एक यूनिवर्सल help shortcut है।
F2
F2 से हम selected file या फोल्डर को rename कर सकते हैं।
F3
F3 का इस्तेमाल सर्च के लिए किया जाता है और यह भी windows के लिए आने वाले लगभग सभी Apps के लिए common है जैसे File Explorer या Chrome ब्राउज़र।
F4
अगर आपको Windows एक्स्प्लोरर में Files browse करते समय address बार पर navigate करना है तो आप F4 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
F5
F5 का इस्तेमाल हम में से ज्यादातर लोगो को पता होगा लेकिन फिर भी आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो बता दूं की इसका इस्तेमाल refresh करने के लिए किया जाता है यह भी एक universal shortcut है जिसका इस्तेमाल कही भी किया जा सकता है।
F6 या tab
F6 या tab का इस्तेमाल करके आप किसी भी एप्लीकेशन में एक item से दूसरे आइटम पर navigate कर सकते हैं।
F7
Excel में Row या line को delete करने किया जाता है।
F8
MS Excel में cell को edit करने के लिए किया जाता है।
F11
F11 दबाने से आप जिस भी Window में हैं उसको Full screen कर सकते हैं यह सभी Applications में तो काम नहीं करता लेकिन फिर भी लगभग सारी पॉपुलर apps में काम करता है।
यह भी देखे। .Android को Root कैसे करें इसके क्या फायदे हैं?
Control (CTRL)
यहाँ हम control यानी Ctrl से related shortcuts के बारे में जानेंगे।Ctrl + W
Ctrl और W साथ दबाने पर active window को close किया जा सकता है लेकिन इससे केवल windows को ही close किया जा सकता है Dialogs को नहीं।
Ctrl + C
Ctrl और C का इस्तेमाल selected फाइल या टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए किया जाता है।
Ctrl + X
Ctrl और X का इस्तेमाल selected आइटम या टेक्स्ट को cut करने के लिए किया जाता है।
Ctrl + V
Ctrl और V का इस्तेमाल copy या cut किये गए content या टेक्स्ट को [paste करने के लिए किया जाता है।
Ctrl + Z
Ctrl और Z को एक साथ दबाने पर last task को undo किया जा सकता है जैसे अगर आपने अभी कोई चीज़ कॉपी की है तो वह copy डिलीट हो जाएगी या किसी folder को रीनेम किया है तो उसका पुराना नाम बापस आ जाएगा।
Ctrl + Y
अगर आपने अभी किसी काम को Ctrl और Z दबाकर गलती से undo कर दिया है तो आप उसे बापस Ctrl और Y दबाकर Redo कर सकते हैं।
Ctrl + S
Ctrl और S एक साथ दबाकर किसी भी डॉक्यूमेंट को सेव किया जा सकता है यह लगभग सभी editors में काम करता है जैसे Notepad या Microsoft Word आदि।
Ctrl + A
Ctrl और A दबाकर Active Window के सारे कंटेंट को सेलेक्ट किया जा सकता है जैसे अगर आपने Explorer कोई Folder ओपन कर रखा है तो आप Ctrl और A दबाकर उसके अंदर की सारी फाइल्स सेलेक्ट कर सकते हैं।
Ctrl + B
select किये हुए text को Bold करने लिए इसका use किया जाता है।
Ctrl + F
लिखे हुए text में कोई word को search करने के लिए किया जाता है।
Ctrl + N
नयी फाइल बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते है।
Ctrl + O
पहले से बानी हुई file को डबल से open करने के लिए।
Ctrl + P
किसी भी documents को print करने के लिए किया जाता है।
Ctrl + U
select text को underline करने के लिए।
Ctrl + I
italic करने लिए इसका use किया जाता है।
Ctrl + K
select किये हुए text में hyperlink जोड़ने के लिए किया जाता है।
Ctrl + Home
डॉक्यूमेंटंस के शुरुआत में जाने के लिए किया use किया जाता है।
Ctrl + End
डाक्यूमेंट्स के अंत में जाने के लिए किया जाता है।
Ctrl + Esc
इसका इस्तेमाल start menu को open करने के लिए किया जाता है।
Ctrl + S
फाइल को save करने के लिए।
Ctrl + Left Arrow
एक word से उसके वाई या लेफ्ट तरफ जाने के लिए।
Ctrl + Right Arrow
एक वर्ड से उसके दायी या right की जाने के लिए।
Ctrl + Shift + Esc
task manager को खोलने के लिए किया जाता है।
यह भी जाने।
Alternate (ALT)
यहाँ हम Alternate यानी Alt से related shortcuts के बारे में बात बात करेंगे।Alt + F4
Alt और F4 एक साथ दबाकर हम किसी भी active window या dialog close कर सकते हैं और यह सभी apps के लिए है और अगर कोई भी window या dialog ओपन नहीं है तो इससे हम shutdown dialog भी ओपन कर सकते हैं।
Alt + Tab
Alt और tab एक साथ दबाकर हम active Windows के बीच navigate कर सकते हैं और दूसरी app या Window में switch कर सकते हैं।
Alt + Enter (Return)
Alt और Enter एक साथ दबाकर हम selected file या फोल्डर की properties ओपन कर सकते हैं।
Alt + F
Alt और F दबाकर हम किसी भी app की मेनू ओपन कर सकते हैं यह भी ज्यादातर पॉपुलर apps में काम करता है।
Edit menu को open करने के लिए।
Windows key और किसी नंबर को जैसे 1, 2 या 3 एक साथ दबाने पर taskbar में pinned apps को ओपन कर सकते हैं।
Windows + Q or Windows + S
Windows key और Q या Windows key और S दबाने पर Windows में सर्च को ओपन कर सकते हैं।
Windows + X
Windows key और X दबाकर हम taskbar की context menu को ओपन कर सकते हैं।
Windows + E
Windows key और E दबाकर Windows Explorer को ओपन किया जा सकता है।
Windows + R
Windows key और R एक साथ दबाकर run dialog को खोला जाता है।
Windows + U
Windows key और U एक साथ दबाकर Ease of Access Center को खोला जा सकता है।
Windows + I
Windows key और I एक साथ दबाकर Windows 8 और 10 में settings को खोला जाता है।
Windows + D
Windows key और D एक साथ दबाकर हम desktop show कर सकते हैं इससे सारी Windows Minimize हो जाएंगी।
Windows + M
यह shortcut भी सभी Windows को एक साथ minimize करने के लिए है।
Windows + PrtSc
Windows key और PrtSc SysRq एक साथ दबाने पर Windows 8 और 10 में screenshot लिया जा सकता है।
Ctrl + Shift + Esc
इन तीनो buttons को एक साथ दबाने पर task manager को ओपन किया जा सकता है।
Alt + Ctrl + Del
Alt, Ctrl, Del यह combination बहुत ही पॉपुलर और important है क्यूंकि यह Windows के अलावा भी कई जगहों पर काम में लिया जाता है। लेकिन Windows में इसके इस्तेमाल से security options को ओपन किया जाता है।
Windows key
Windows + NumberWindows key और किसी नंबर को जैसे 1, 2 या 3 एक साथ दबाने पर taskbar में pinned apps को ओपन कर सकते हैं।
Windows + Q or Windows + S
Windows key और Q या Windows key और S दबाने पर Windows में सर्च को ओपन कर सकते हैं।
Windows + X
Windows key और X दबाकर हम taskbar की context menu को ओपन कर सकते हैं।
Windows + E
Windows key और E दबाकर Windows Explorer को ओपन किया जा सकता है।
Windows + R
Windows key और R एक साथ दबाकर run dialog को खोला जाता है।
Windows + U
Windows key और U एक साथ दबाकर Ease of Access Center को खोला जा सकता है।
Windows + I
Windows key और I एक साथ दबाकर Windows 8 और 10 में settings को खोला जाता है।
Windows + D
Windows key और D एक साथ दबाकर हम desktop show कर सकते हैं इससे सारी Windows Minimize हो जाएंगी।
Windows + M
यह shortcut भी सभी Windows को एक साथ minimize करने के लिए है।
Windows + PrtSc
Windows key और PrtSc SysRq एक साथ दबाने पर Windows 8 और 10 में screenshot लिया जा सकता है।
Ctrl + Shift + Esc
इन तीनो buttons को एक साथ दबाने पर task manager को ओपन किया जा सकता है।
Alt + Ctrl + Del
Alt, Ctrl, Del यह combination बहुत ही पॉपुलर और important है क्यूंकि यह Windows के अलावा भी कई जगहों पर काम में लिया जाता है। लेकिन Windows में इसके इस्तेमाल से security options को ओपन किया जाता है।
Shift key
shift + Home
documents को शुरुआत से current position तक Highlight करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Shift + End
documents में current position से line के अंत तक Highlight करने के लिए किया जाता है।
Shift + Delete
select किये हुए item को cut करने लिए use होता है।
Shift + Ins
Shift + Ins
कॉपी किये हुए item को किसी अन्य स्थान पर ले जाने के लिए होता है।
दोस्तों, हमें उम्मीद है की आपको Computer के Keyboard shortcuts के बारे में लिखी गई यह पोस्ट पसंद आई होगी वैसे तो इस post में हमने basic shortcuts ही share किये हैं लेकिन मुझे उम्मीद है की आपको Computer के काफी सारे नए keyboard shortcuts जानने को मिले होंगे लेकिन अभी भी आपके मन में इस विषय से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें निचे कमेंट में जरूर बताएं।
धन्यबाद।....
दोस्तों, हमें उम्मीद है की आपको Computer के Keyboard shortcuts के बारे में लिखी गई यह पोस्ट पसंद आई होगी वैसे तो इस post में हमने basic shortcuts ही share किये हैं लेकिन मुझे उम्मीद है की आपको Computer के काफी सारे नए keyboard shortcuts जानने को मिले होंगे लेकिन अभी भी आपके मन में इस विषय से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें निचे कमेंट में जरूर बताएं।
धन्यबाद।....
Thnx u so mach sir es information k liye
जवाब देंहटाएंAap computer se related information post krte rahiyega
Aap k es post ko padkar bahut achha lga
Mai ek computer ka student hu
Thanks Bro.
हटाएंthank u so much sir information dene ke liye
जवाब देंहटाएंevie launcher
thanks and most welcome..
हटाएं