macOS क्या है? इसकी विशेषताएं
हेलो दोस्तों, आज के समय में हम बात करे तो Computer एक साधन बन चूका है जिसके द्वारा हम लगभग हमारे सभी कामो को बड़ी ही आसानी से कर पाते है पर कई बार होता है की हम सभी अलग अलग computer का इस्तेमाल करते है और हमें उनके बारे में सही जानकारी नहीं होती की आखिर कोई कंप्यूटर में कोनसी विशेषताए होती है जो इनमे अंतर करती है।
macOS क्या है |
ऐसे हम आज बात करने जा रहे है Mac computer के बारे में जिसका नाम आपने भी सुना ही होगा भले इसे इस्तेमाल किया हो या नहीं क्योकि देखे तो अधिकतर तो windows OS का use अधिक किया जाता है पर ऐसे में हमें mac के बारे में भी जानना जरुरी है क्यों इसे windows या अन्य operating system से अलग करता है और mac की क्या विशेषताए है।
macOS क्या है?
Mac जिसे आप Macintosh computer के नाम से भी जानते है जिसे की Apple Inc. के द्वारा लांच किया गया था जो की एक single user computer है macOS एक operating system है जिसे personal computer और workstation के लिए design किया गया Macintosh को पहली बार 1984 में लाया गया था apple inc. इसको अन्य कंप्यूटर से अलग विकसित करने का प्रयास किया है।
यदि हम कहे की किसे mac computer कहते है तो ये बहुत ही simple है जिस तरह से एक windows OS बाले computer को PC कहते है ठीक उसी तरह से जिस computer में mac Operating system होता है उसे ही mac computer या Macintosh computer कहते है।
macOS की एक और खास बात यह है की यही पहला Desktop Computer था जिसमे की हमें GUI Graphical User Interface का इस्तमाल किया गया था और यह Windows और Linux operating की तरह ही कार्यक्षमता और Services प्रदान करने में सक्षम है।
macOS को apple के द्वारा निर्मित PC पर run करने के लिए ही डिज़ाइन किया गया था बो भी डिफ़ॉल्ट रूप में और x86 architecture का support नहीं करता है अभी देखे तो 2012 तक mac के कई versions देखने को मिले थे जिनमे Macintosh 128k, Mac OS 7 तथा Mac OS X और Mac OS mountain Lion प्रमुख है।
macOS की विशेषताएं।
- GUI Graphical User Interface तकनीक का उपयोग करने बाला पहला computer mac ही है।
- ज्यादा कीमत होने के बाबजूद भी बेहतर और simple design और small size अधिक लोकप्रिय रहा।
- macOS के देवल single user के लिए ही develop किया गया था।
- इसमें अब कार्य करने के लिए command की जरुरत नहीं थी Mouse के इस्तमाल से काम बड़ी ही आसानी से हो जाता था।
- इसमें एक Built-in-screen और Pointing device के लिए mouse का इस्तेमाल किया गया।
- mac computer में हमें security risk भी नहीं रहता है।
macOS और Windows 10 में क्या अंतर है।
Windows और macOS में अन्तर की बात करें तो ये दोनों ही काफी Popular Operating Systems है जिनमे काफी कम ही अंतर है हालाँकि दोनों में अन्तर बताने का मतलब यह बताना नहीं है की Windows 10 या macOS एक दूसरे से ख़राब या बेहतर है। इसका मतलब User को उनके काम के अनुसार सही OS चुनने में मदद करना है। इनमे पॉइंट वाइज अंतर कुछ इस प्रकार है :-
Desktop
दोनों ही Operating Systems का Interface काफी Simple रहा है जिनसे ज्यादातर चीज़ें लगभग एक जैसी ही हैं जहाँ Windows में हम App Management के लिए Taskbar देखते हैं बहीं macOS में हमें Dock देखने को मिलता है।
Windows Desktop |
Usability
Windows 10 को लगभग सभी x86 (और x86_64) PCs में चलाया जा सकता है जबकि macOS को केवल Apple के Hardware पर ही चलाया जा सकता है।
App Support
अगर Apps की बात की जाए तो दोनों ही Operating Systems में Apps का Support काफी रिच है लेकिन Apple के कुछ Specific Apps हैं जिन्हे आप Windows पर इस्तेमाल नहीं कर सकते जैसे Final Cut Pro
Gaming
बहीं अगर Games की बात की जाए तो Gaming के लिए Windows को बेहतर मन जाता है क्यूंकि अगर आप Gaming के लिए Custom PC बनाना चाहते हैं तो इसमें आपको Windows ही Install करना होता है।
Device Integration
Device Integration की बात करें तो इसमें macOS को बेहतर कहा जा सकता है क्यूंकि इसमें इसके लिए काफी अच्छे features दिए जाते हैं जिनके चलते आप अपने iPhone, iPad आदि Apple Products के Notifications, Files और Messages अपने Mac Device पर भी देख सकते हैं।
Download
Windows को आप officially free में Download कर सकते हैं जबकि macOS चलाने के लिए आपको एक Mac की जरूरत लगेगी।
दोस्तों, आज हमने बात की macOS क्या है और इसकी विशेषताएं क्या है उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।
कोई टिप्पणी नहीं