Adobe Creative Cloud क्या है?
हेलो दोस्तों, Adobe का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा यह Company अपने सॉफ्टवेयर Adobe Photoshop के लिए जानी जाती है जो काफी Popular है और जिसके बारे में आपने भी सुना ही होगा लेकिन Photoshop के अलावा भी Adobe के कई सारे Software आते हैं जैसे Adobe Lightroom, Adobe Premiere Pro आदि और इन सभी Software के Group या Package को Adobe ने एक नाम दिया है जो है Adobe Creative Cloud इस थोड़ा बहुत Microsoft Office Package की तरह के सकते हैं।
Adobe Creative Cloud kya hai? |
यह भी ज्यादातर Paid Software की तरह Subscription Based Software जिसे हम Monthly या Yearly Subscription पर ले सकते हैं। आज की Post में हम इसी Adobe Creative Cloud के बारे में बात करेंगे तो आइये आगे बढ़ते हैं।
Adobe Creative Cloud क्या है? (In Hindi)
Adobe creative cloud भी Adobe.Inc के applications और services का एक सेट ( समूह ) है जो की किसी भी user को video editing, graphic design, web development और photography के लिए उपयोग किये जाने बाले सॉफ्टवेयर के साथ साथ ही मोबाइल एप्लीकेशन और ऐसे ही कुछ वैकल्पिक cloud services को भी provide करता है अपने भी adobe ऐसे software को use किया होगा जैसे Adobe Lightroom, Illustrator, या फिर Adobe Photoshop .
इसमें सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कोई भी यूजर internet से connect होकर monthly या फिर Annual membership या subscription ले सकता है इस तरह से किसी भी सॉफ्टवेयर को हम इंटरनेट उपयोग करके सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है और जब तक subscription होता है उस software का आनंद ले सकते है।
adobe creative cloud की बात करे तो इसे सबसे पहले Amazon web services पर ही होस्ट किया गया था लेकिन 2017 में adobe ने Microsoft के साथ में एक समझौता किया और फिर इसे Microsoft Azure पर होस्ट किया जाने लगा।
यह भी जाने। ..Cloud Storage क्या है Hindi Explanation
Adobe Creative Cloud में Included Software
adobe creative cloud में कई सारे सॉफ्टवेयर है जिनका उपयोग हम भी कही न कहि तो करते ही है चाहे बो अपने smartphone में या फिर computer में। चलिए जानते है इसके कुछ popular software के बारे में।
Adobe Photoshop -
अगर हम बात करे adobe Photoshop की तो इससे तो हर कोई भली भाटी परिचित होगा और आप यदि computer या smartphone यूजर है तो Photoshop को तो जरूर ही इस्तेमाल किया ही होगा दोस्तों यह एक ऐसा software है जिसे आप चाहे तो इसके Free version को इस्तमाल कर सकते है इसके अलावा और अच्छी picture editing के लिए इसका paid version भी उपलब्ध है जहा आपको कई सारे advanced features भी मिलते है।
abobe photoshop के बारे में और देखे। ...
Adobe Lightroom -
abobe lightroom भी adobe.Inc दे द्वारा ही डिज़ाइन किया गया है जो की किसी भी image को पूरी तरह से control करने के लिए बहुत ही जरुरी है क्योकि इसमें कई सारे features देखने को मिल जाते जाते है जिससे किसी भी image को manage करना बहुत आसान हो जाता है।
अगर हम photoshope की बात करे तो अब इसकी जगह भी लोग Adobe Lightroom का इस्तेमाल करने लगे है।
Adobe Premiere Pro
जब बात आती है Advanced video editing की तो adobe premier pro एक बहुत ही अच्छा tools है जो की user को एक professional video editing के लिए platform देता है इस tools में कई सारे features है जिसमे बेहतर graphic design के साथ ही high resolution में video को edit कर सकते है।
Adobe Illustrator
Adobe Spark -
वेब और मोबाइल के लिए adobe Spark का इस्तमाल बहुत ज्यादा किया जाता है जब आपको कोई social medai पर post के लिए social graphics में short videos बनाने और web pages बनाने आदि के लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल है।
इसके इस्तेमाल आप या तो single subscription ले सकते है या फिर adobe creative cloud पर भी पूरा subscription लेकर इसको use कर सकते है।
यह भी देखे। ...Windows 11 क्या है - Explained In Hindi
Adobe Creative Cloud कहा से Download करें?
adobe creative cloud की services और application को use करने के लिए हम free में download कर सकते है और काफी हद तक चाहे तो free में इन software को इस्तमाल भी कर सकते है पर जब आप एक profession या कहे अच्छे level पर कोई creative project को तैयार करते है तो इसका subscription लेना ही सही रहता है।
adobe के software को download करने के लिए आप google से इसकी official website से अपने मनपसंद services या application और software को download कर सकते है।
Adobe Creative Cloud के software को download करे
link - Adobe Creative Cloud Download Free
दोस्तों, आज हमने बात की Adobe Creative Cloud क्या है? - Hindi में उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपको किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।
धन्यवाद। ..
कोई टिप्पणी नहीं