PDF को Excel File कैसे बनाये? Convert PDF to Excel for free

PDF to Excel



दोस्तों आजकल Documents भेजने के लिए PDF का उपयोग किया जाता है और कई बार ऐसा भी होता है की Excel Files को PDF File में convert करके भी भेजा जाता है क्यूंकि यह फॉर्मेट लगभग सभी device में चल जाती है लेकिन PDF Files को एडिट नहीं किया जा सकता इन्हे हमें edit करने के लिए बापस Excel file बनाना होता है तो आइये जानते हैं यह हम कैसे कर सकते हैं।

PDF को Excel File ऐसे बनाएं

PDF को बापस Excel में convert करने के लिए हमें कई कम्पनिया अलग-अलग free online टूल्स उपलब्ध कराती है आइये देखते है इनको यूज़ कैसे कर सकते हैं।

Smallpdf PDF to Excel Converter

स्टेप 1. सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से tool को ओपन करें।




स्टेप 2. अब "CHOOSE FILES" पर click करके file को open करें।


Choose Files




स्टेप 3. अब "Convert to Excel" को सेलेक्ट करके Choose option पर click करे।


Choose Option



स्टेप 4. अब Download पर click करके file को save करें।


Download File


Adobe PDF to Excel tool

स्टेप 1. लिंक से tool को ओपन करें।




स्टेप 2. अब "Select a file" पर Click करके File ओपन करें और Download पर click करें।

Adobe tool को एक बार से ज्यादा use करने पर आपको Sign Up करने की जरूरत पड़ेगी जो आप फ्री में कर सकते हैं। 



PDF को Excel में convert करने के फायदे

PDF File को आप डायरेक्ट edit नहीं कर सकते इसे edit करने के लिए आपको special software इस्तेमाल करना पड़ता है जिसे आपको अलग से खरीदना भी पड़ता है इसके अलावा आप PDF में Excel formulas का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते जो बहुत उपयोगी होते हैं।


दोस्तों, इस तरह से आप अपनी PDF file को MS Excel file बना सकते हैं मुझे उम्मीद है अब आपने सभी तरीके सही से पड़े होंगे और काफी चीज़े सीख चुके होंगे अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

कोई टिप्पणी नहीं