MS Excel के keyboard shortcuts की लिस्ट

MS Excel के keyboard shortcuts की लिस्ट
MS Excel के keyboard shortcuts की लिस्ट

हेल्लो दोस्तों, अगर आप techtofact को पहले से फॉलो करते आ रहा हैं तो MS Excel क्या है इस बारे में तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते हैं तो आप ऊपर दिए लिंक से जाकर पड़ सकते हैं। अगर आप MS Excel का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए किसी काम की नहीं है क्यूंकि इसमें हम आज सिर्फ MS Excel के keyboard shortcuts के बारे में बात कर रहे हैं। इन shortcuts को जानके आपको काम जल्दी ख़त्म करने में help मिलेगी। तो अगर आप इन shortcuts के बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट जरूर पढ़, तो बिना समय गवाए आइये जानते हैं इनके बारे में।




Tip:- अगर आप इस लिस्ट को अपने पास रखना चाहते हैं या अपने कंप्यूटर में ऑफलाइन Save करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में सबसे निचे दिया गया Print/Download का बटन दबाये या अपने कीबोर्ड में CTRL + P दबाये।

MS Excel के keyboard shortcuts की लिस्ट

ये MS Excel के कुछ जरूरी shortcuts हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए अगर आप इनका इस्तेमाल ठीक से करते हैं तो आप अपना काफी समय बचा सकते हैं प्रत्येक Shortcut के निचे उसका Description भी दिया गया है कृपया इस्तेमाल करने से पहले ठीक से जरूर पड़ लें।

ms excel keyboard shortcuts
ms excel keyboard shortcuts

CTRL + O

अगर आप MS Excel में Ctrl और O एक साथ दबाते हैं तो आपके सामने एक Window खुल जाएगी जिसमे से आप कोई भी डॉक्यूमेंट ओपन करके एडिट कर सकते हैं।

CTRL + S

CTRL और S को एक साथ दबाने पर आप जिस डॉक्यूमेंट को एडिट कर रहे हैं उसे सेव कर सकेंगे।



CTRL + X

अगर आप किसी cell को या cell के text को सेलेक्ट करके CTRL और X दबाते हैं तो selected text cut हो जाता है।

CTRL + C

अगर आप किसी cell या text को सेलेक्ट करके CTRL और C दबाते हैं तो selected text कॉपी हो जाएगा।

CTRL + V

अगर आपने पहले text या cell को CTRL + C या X से cut या कॉपी किया हुआ है तो CTRL और V एक साथ दबाकर आप उसे current cell में पेस्ट कर सकेंगे।




CTRL + Z

CTRL और Z एक साथ दबाने से लास्ट एक्शन को undo किया जा सकता है जैसे अगर आपने किसी cell का text गलती से डिलीट कर देते हैं तो आप फिर से CTRL और Z दबाकर बापस ला सकते हैं।
  1. MS Word क्या है? Ms Word in Hindi

CTRL + Y

CTRL और Y एक साथ दबाकर आप अपने लास्ट undo एक्शन को reverse यानी redo कर सकते हैं जैसे अगर आपने किसी text को कॉपी करने के बाद गलती से undo कर दिया है तो उसे CTRL और Y दबाकर बापस ला सकेंगे।

CTRL + W

CTRL और W एक साथ दबाकर आप current workbook जिसमे आप काम कर रहे हैं उसे close कर सकेंगे।

CTRL + A

CTRL और A एक साथ दबाकर आप सारे cells को select कर सकते हैं मतलब पूरी Worksheet को सेलेक्ट कर सकेंगे।

CTRL + B

CTRL और B एक साथ दबाकर आप selected cell के text को normal से bold और bold से बापस normal कर सकेंगे।
  1. MS Word क्या है? Ms Word in Hindi

CTRL + F

CTRL और F दबाने पर आपके सामने Find and Replace डायलॉग खुलेगा जिसमे Find वाला Tab selected रहेगा लेकिन अगर आप चाहते हैं की Find की जगह replace का tab ओपन हो तो आप CTRL और H का इस्तेमाल कर सकते हैं।

CTRL + G

CTRL और G एक साथ दबाने पर Go to डायलॉग खुल जाता है।

CTRL + L

CTRL और एक साथ दबाने पर आपके सामने Create table dialog खुल जाएगा लेकिन TABLE create करने के लिए अगर आप पहले ही cell सेलेक्ट कर लें उसके बाद CTRL और L दबाए तो और आसानी हो जाएगी।




CTRL + N

CTRL और N एक साथ दबाने से आप एक नयी Workbook create कर सकेंगे।

CTRL + P

CTRL और P को एक साथ दबाने से Print पेज open हो जाएगा जिसमे आप अपनी worksheet प्रिंट कर सकेंगे यह एक बहुत ही कॉमन shortcut है जो काफी जगह पर इस्तेमाल किया जाता है।
  1. MS PowerPoint क्या है? MS PowerPoint in Hindi


CTRL + SHIFT + #

CTRL SHIFT और # या फिर 3 एक साथ दबाने हो तो आप selected cell को Date format में कर सकते हो जिसमे date कुछ इस तरह से store होगी day/month/year।

CTRL + SHIFT + @

CTRL SHIFT और @ या फिर 2 एक साथ दबाने हो तो आप selected cell को time के format में कर सकते हो जिसमे time कुछ इस तरह से दिखाई देगा Hour/Minute।

CTRL + SHITF + :

CTRL SHIFT और : एक साथ दबाते हो तो आप selected cell में current time insert कर सकते है।

CTRL + ;

CTRL और ; एक साथ दबाकर आप selected cell में current date insert कर सकेंगे।

F1

F1 का इस्तेमाल करके आप MS Excel की help Window खोल सकते हैं जिसमे आप इसके बारे में और भी चीज़े जान सकेंगे।

F2

F2 दबाकर आप selected cell के text को एडिट कर सकेंगे।
  1. MS Word को कैसे इस्तेमाल (use) करें?

F12

F12 दबाकर आप current डॉक्यूमेंट के लिए save as dialog box Open कर सकेंगे।

Arrow Keys

Arrow keys का इस्तेमाल करके आप cells को दाएं, बाएँ, ऊपर, निचे navigate कर सकेंगे।

Enter

अगर आप किसी cell को एडिट कर रहे हैं तो Enter दबाकर आप उसकी एडिटिंग ख़तम करके next cell पर आ सकते हैं।

Del

Del यानी Delete का इस्तेमाल करके आप किसी cell का text को डिलीट कर सकेंगे लेकिन इससे cell का format डिलीट नहीं होगा।

Tab

Tab का इस्तेमाल करके आप cells में बायीं से दाई और navigate कर सकेंगे।

ALT + F4

ALT और F4 दबाकर आप Document को close कर सकेंगे।


तो दोस्तों ये थे MS Excel के कुछ जरूरी shortcuts इनके अलावा और भी shortcuts के बारे में भी हम पहले ही जान चुके हैं जिनके बारे में आप यहाँ से पड़ सकते हैं।




दोस्तों, इस लेख में हमने बात की MS Excel के keyboard shortcuts की लिस्ट के बारे में। हमें पूरी उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरूर पसंद आया होगा और MS Excel के keyboard shortcuts के बारे में काफी चीज़े सिखने को मिल गई होगी। इस लेख को लिखने के लिए हमने काफी जगहों से जानकारी इकट्ठा की लेकिन फिर भी इसमें हमसे कोई जानकारी छूट गयी है या कुछ गलत हुआ है तो निचे कमेंट करके जरूर बताएं। और अपने दोस्तों साथ भी जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी कुछ जानने को मिले। और इसी तरह की और भी जानकारी पाने की लिए हमें सोशल मीडिया पर भी जरूर follow करें।

इसके अलावा अगर आप किसी तरह की जरूरी जानकारी भेजना चाहते हैं तो हमारे contact us page पर जाएं।


👉 अगर आप कंप्यूटर के बारे में और भी जानना चाहते है तो आप इन सारी posts को एक बार जरूर देखें मुझे उम्मीद है की आपको इनसे काफी कुछ जानने को मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं