Modem क्या है? जाने Hindi में
Modem क्या है?
Modem क्या है? |
Modem शब्द Modulator और Demodulator से मिलकर बना है जिसका काम transmission माध्यमों के बीच singnals के रूप बदलना होता है। ताकि माध्यमों के जरिये एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक डाटा का आदान प्रदान आसानी से किया जा सके। इसका काम Basically Modulation और Demodulation करना होता है जिसमे Modulation का सिंपल भाषा में मतलब होता है Digital (Electronic) Signal को कंप्यूटर से receive करके Analog (Wave) Signal में convert करके transmission माध्यम (जैसे टेलीफोन लाइन, फाइबर ऑप्टिक्स या Radio Waves) के जरिये transmit करना होता है और Demodulation का मतलब होता है Analog Signal को transmission माध्यम से receive करके Digital Signal में Convert करना और Computer को भेजना।
जब भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तब आप modem का इस्तेमाल कर रहे होते हैं भले ही आप अपने Mobile Phone से ही क्यों ना कर रहे हो क्यूंकि आपका मोबाइल फ़ोन भी तो एक कंप्यूटर ही है और किसी लैपटॉप या डेस्कटॉप की ही तरह इसमें भी मॉडेम का इस्तेमाल किया जाता है हालंकि यह एक छोटे साइज का Onboard Modem होता है जो की बोर्ड में उपस्थित रहता है।
Cable Modem |
Modem के types :-
Onboard Modem :- यह वही Modem है जिसके बारे में हम अभी बात कर रहे थे यह Modem Computer के Motherboard पर CMOS चिप के रूप में लगाया जाता है लेकिन बाद में इसे बदला या हटाया नहीं जा सकता। जैसे अगर आपके मोबाइल में 3G Modem लगा हुआ है तो आप उसे बदल कर 4G नहीं कर सकते।Internal Modem :- यह भी Onboard Modem की ही तरह कंप्यूटर के अंदर लगता है लेकिन इसे हटाया या बदला जा सकता है क्यूंकि यह Motherboard के PCI slot के जरिये कनेक्ट होता है इसी Slot के जरिये Graphics Card या GPU कनेक्ट किया जाता है।
External Modem :- यह कंप्यूटर के बहार USB अथवा Serial Port के जरीये कनेक्ट किया जाता है यह दिखने में Router की तरह होता है।
Removable Modem :- यह Modem का एक outdated टाइप है जिसका इस्तेमाल अब काफी कम किया जाता है यह ज्यादातर पहले उन लैपटॉप्स में use होता था जिनमे PCMCIA कार्ड slot होता था।
Modem का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
जैसा की आप सभी जानते ही हो की Computers किसी भी information या data को 0 और 1 के रूप में स्टोर करके रखता है लेकिन जब data या information को किसी transmission माध्यम के जरिये आदान प्रदान किया जाता है तो वह data, Analog Signal यानी की एक Wave के रूप में होता है इसलिए अगर Computer में stored data को अगर किसी माध्यम से दूसरे कंप्यूटर तक भेजना है तो पहले हमें उसे Digital Signal से Analog Signal में Convert करना होगा और इसी काम के लिए Modem को बनाया गया है जो Digital Signals यानी 0 और 1 को Analog Signal यानी की एक Wave में बदल देता है और एक Analog signal को digital signal यानी 0 और 1 में बदल देता है। इसी के कारण हम Internet इस्तेमाल कर पाते हैं।Modem और Router में क्या अंतर हैं?
Modem vs Router |
इसके के जरिये हम केवल एक ही डिवाइस को Internet से कनेक्ट कर सकते है लेकिन router, modem से कनेक्शन लेकर उसे अलग-अलग devices के लिए route कर देता है। लेकिन कई बार हमें यह दोनों devices एक ही box के अंदर मिलते है इस Hybrid device को gateway कहा जाता है।
दोस्तों, हमें उम्मीद है की आपको Modem क्या है? जाने Hindi में के बारे में लिखी गई यह पोस्ट पसंद आई होगी और मॉडेम (Modem) क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है, Modem व Router में क्या अंतर है? सवालों के बारे में काफी जानकारी मिली होगी। अगर आपके मन में इस विषय से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें निचे कमेंट में जरूर बताएं।
Computers और Technology के बारे में और जानने के लिए निचे दी गयी Posts अवश्य पड़ें :-
thanks....
जवाब देंहटाएंthank you...stay connected.
जवाब देंहटाएं