Cloud Storage क्या है Hindi Explanation
हेलो दोस्तों, जब भी Computer या फिर मोबाइल का इस्तमाल करते है तो आप देखते है की चाहे आपके पास में कितने ही ज्यादा Storage device हो पर बो आपको कम ही लगता है और इसके आलावा भी आपके डाटा के lost हो जाने का खतरा भी बना रहता है ऐसे आपके लिए Cloud Storage एक technology है जिससे डाटा हो online ही server पर save कर सकते है।
Cloud storage ही एक ऐसा युक्ति है जहा पर आप डाटा को स्टोर भी करते है और साथ में उसे आप कभी भी और कही भी internet से जुड़कर Access कर सकते है क्योकि cloud storage में डाटा को online ही अलग अलग server पर save करते है तो ऐसे में अलग से कोई Storage Device लेने की भी आवश्यकता भी नहीं होती है इसीलिए आज इस आर्टिकल में cloud storage के बारे देखेंगे और इसके क्या उपयोग है।
Cloud Storage क्या है?
Cloud Storage कैसे काम करता है?
Cloud Storage के प्रकार।
Object Storage
Block Storage
पारम्परिक रूप से देखे तो SAN में नियोजित, cloud storage environment में ब्लैक स्टोरेज भी आम है इस स्टोरेज मॉडल में डाटा को एक large volume में व्यवस्थित किया जाता है और इस तरह प्रत्येक ब्लॉक एक अलग hard drive का प्रतिनिधित्व करता है।
Cloud Storage Provider बड़ी मात्रा में डाटा को कई storage Nodes में divide करने के लिए block का ही उपयोग करते है Block storage resources नेटवर्क पर बेहतर performance प्रदान करते है और यदि आपकी website बड़ी मात्रा में visitor data capture करती है और जिसे storage करने की आवश्यकता होती है तो block storage काफी उपयोगी होता है।
File Storage
फाइल स्टोरेज वह विधि है जो की डाटा को फाइल और फोल्डर के रुप में पदानुक्रमित save करती है और डाटा अपने प्रारूप में बरक़रार रहता है चाहे वह storage system में रहता हो या फिर Client में जहा पर ये उत्पन्न होता है।
इस तरह hierarchy या पदानुक्रम जरुरत पड़ने पर फाइल्स को ढूढ़ने और बापस उन्हें प्राप्त करना और भी आसान और सरल बनाता है और देखा जाय तो file storage का उपयोग video, audio और अन्य files के विकास platform, home directories और repositories के लिए किया जाता है।
Cloud Storage के Example
जैसा की हमने पहले भी बताया की Cloud Storage के इस्तेमाल आजकल हम सभी करते हैं Daily Life में इसके Example कुछ इस तरह हैं :-
Google Drive
अगर आप Files को Google Drive पर रखते हैं या Backup करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप Cloud Storage का इस्तेमाल कर रहे हैं। Google Drive Google की तरफ से एक Cloud Storage Service है जिसमे हमें लगभग 15GB Storage मुफ्त मिलता है। इसका App Version Android में हमें Preinstalled देखने को मिलता है इसके अलावा iOS, macOS, Windows के लिए भी देखने को मिलता है।
Google Photos
अगर आप अपने Photos को Sync करने के लिए Google Photos का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह पता ही होगा की Sync करने के बाद आप इन्हे कहीं भी Open कर सकते हैं यानी यह भी एक Cloud Storage Service है। (Google Photos आपके Google Drive Storage का इस्तेमाल ही करता है।)
अगर आपने किसी भी Email Service पर कोई भी Email भेजा या Receive किया है तो यह भी Cloud Storage का ही एक उदहारण है क्यूंकि आपके सभी भेजे व प्राप्त किये गए Email Cloud Storage में ही Save होते हैं जिन्हे आप जहाँ चाहें बहाँ खोल सकते हैं।
OneDrive
OneDrive भी एक Cloud Storage Service है जो Google Drive की तरह है यह Microsoft की तरफ से आता है और अगर आप Windows इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको देखने को जरूर मिला होगा।
DropBox
DropBox भी एक काफी पॉपुलर Cloud Storage Service है जो की लगभग सभी Device जैसे Android, iOS, Windows, macOS, Linux पर उपलब्ध है।
दोस्तों Cloud Storage आज के समय में बहुत ही ज्यादा important है इसका उपयोग हम सभी करते हैं और आने वाले समय में हम Technology से Related काम इसकी मदद से ही करेंगे।
दोस्तों, आज हमने बात की GUI क्या है यानी Graphical User Interface क्या है उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।
बहुत ही सुंदर लेख! आपका ब्लॉग पढ़कर खुशी हुई और मन को शांति मिली। आपने इस विषय पर बहुत अच्छे रूप से लिखा है और मुझे यकीन है कि यह अन्य लोगों के लिए भी बहुत कुछ साबित होगा।
जवाब देंहटाएंThank You Sudhir 😊
हटाएं