Computer Virus क्या है - Explained In Hindi
हेलो दोस्तों, बढ़ती हुई technology के इस दौर में हर कोई Internet से जुड़ा हुआ है और कई बार ऐसा होता जब हम अपने सिस्टम पर काम करते है तो उसमे कई problems आ जाती है जिनके कारण हमारा कंप्यूटर ठीक से काम नहीं करता या फिर लगता है की Automatic speed भी slow होने लगती है तो सब Computer में आने बाले Virus के कारण ही होता है।
दोस्तों कंप्यूटर में ये virus भी एक तरह के program होते है की internet या किसी अन्य माध्यम से हमारे system में inter हो जाते है फिर जिससे हमारे data के चोरी होने या फिर कई बार तो हमारे पूरे सिस्टम को ही hack होने का खतरा रहता है।
इस तरह Computer virus भी कई प्रकार के होते है और इन सभी के बारे में आज इस आर्टिकल में बात करने बाले है और साथ में किस तरह से ये computer को प्रभावित करते है तथा सिस्टम में किस से ये Enter करते है और फिर इनसे कैसे बचा जा सके सभी के बारे में जानने बाले है।
Computer Virus क्या है?
कंप्यूटर वायरस, कंप्यूटर कोड एक malicious piece या भाग है जिसे device से device तक फ़ैलाने के लिए Design किया गया है और एक एक तरह से Malware के subset है जो की आमतौर पर किसी device को नुकसान पहुंचाने या फिर data चोरी के लिए design किये जाते है।
अगर हम आसान भाषा में कहे तो जिस तरह से कोई भी जैविक वायरस फैलता है और उसके कारण जीवो या मनुष्यो में कई सारी समस्याएं देखने को मिलती है या कहे तो पूरा शारीर ही ठीक से काम करना बंद कर देता है ठीक उसी प्रकार से ही कप्यूटर वायरस होता है जो किसी भी सिस्टम या डिवाइस में फैलने के बाद उस device की processing power भी कम कर देता है।
Computer Virus क्या काम करता है?
जब किसी कंप्यूटर वायरस को design किया जाता है तो सभी के काम अलग अलग होते है इनमे कुछ virus कंप्यूटर प्रोग्राम को नुक्सान पहुंचाकर, फाइल्स को डिलीट करके या फिर hard drive को reformat करके भी आपके device को नुकसान पहुंचाते है ,
इनमे से कुछ अपनी ही copy बनाते है और इसी के कारण तो internet को traffic से भर देते है जिसके कारण Internet activity कर पाना संभव नहीं होता है इनके अलावा भी कई कंप्यूटर वायरस तो सिस्टम मेमोरी को कम कर देते है जिससे कंप्यूटर के क्रैश होने का भी है।
ऐसे ही 2013 में botnet virus Gameover ZueS को रेंसमवेयर को वितरित करने और बैंकिंग धोखाधड़ी करने के लिए peer-to-peer downloading sites का उपयोग करने के लिए खोजा गया था ऐसे ही कई इंटरनेट वायरस है जो की malware के variant है जैसे worms, Trojans, and ransomware etc.
Computer Virus कैसे फैलता है?
- इनमे यदि बात करे तो फाइल, Music, photos, video को किसी अन्य user को share करने से भी वायरस आ सकता है।
- इंटरनेट पर किसी Infected या संक्रमित website में भी visit करने से भी फैलता है।
- किसी भी Spam Email या email attachment को खोलने से भी।
- कई games या media player को download करने पर।
- बिना license agreements पड़े ही किसी भी software application को download करने से।
Computer Virus के क्या Symptoms होते है?
- आपके कंप्यूटर के Processing performance slow हो जाएगी।
- बार बार कंप्यूटर crash हो जाना।
- कंप्यूटर का अनियमित या Uncontrolled व्यवहार होना।
- data का lose होना या unnecessary फाइल्स का निर्माण होना।
Computer को कैसे निकाले?
अब किसी भी कंप्यूटर में Antivirus के द्वारा किसी भी virus को पहचानना और उसे फैलने से रोकने के लिए बहुत ज्यादा important है जब भी कोई Device संक्रमित हो जाता है तो एंटीवायरस दे द्वारा ही virus को हटाने में जरुरी है।
एक बार antivirus को install हो जाने के बाद ये किसी भी software को इन्स्टाल को होने से पहले ही स्केन करता है और या तो ये खुद से ही वायरस को remove कर देता है या फिर user को इसकी information देता है इसके आलावा कुछ Security vendor तो technician की सहायता से virus को हटाने में help करते है।
Virus को हटाने के लिए ऐसे तो कई Antivirus Software उपलब्ध है जिनमे से कुछ पैसे में आतें हैं और कुछ Free भी है और कुछ तो हमारे System में Inbuilt हैं जैसे Microsoft Windows Operating System में आने वाला Windows Defender इसके अलावा अगर आप Normal User हैं तो आप निचे दिए गए Top Free Antiviruses को भी Try करके देख सकते हैं :-
Avast Free Antivirus
यह Antivirus PCMAG की Website पर Editors Choice में रखा गया है क्यूंकि यह एक Lightweight और इस्तेमाल करने में आसान Antivirus है जो Windows, macOS और Android के लिए उपलब्ध है।
Kaspersky Security Cloud Free
यह भी एक Basic Free Antivirus है जो सभी Platforms के लिए उपलब्ध है इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसपर Sign Up करना पड़ेगा।
Download Kaspersky Security Cloud Free
Bitdefender Antivirus Free Edition
Bitdefender भी सभी Platforms Windows, macOS और Android के लिए उपलब्ध है इसकी खासियत यह है की यह Light Weight होने के साथ साथ Web Attacks और Phishing से भी Protection Provide है।
Download Bitdefender Antivirus Free Edition
Note :- Antivirus भी दूसरे Software की तरह ही एक Software होता है जो Computer के अंदर RAM और CPU इस्तेमाल करता है तो अगर आपका Computer पुराना तो Antivirus Install करने से यह थोड़ा Slow Feel हो सकता है।
दोस्तों, आज हमने बात की GUI क्या है यानी Graphical User Interface क्या है उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।
कोई टिप्पणी नहीं