Windows 10 में Android Games और Apps कैसे चलाएं Free में?
हेलो दोस्तों, आप भी अपने computer या laptop में android apps या games को चलाने की सोच रहे है और चाहते है की मोबाइल में चलने बाले सभी apps को Windows OS पर run करने की तो आज आप बड़ी ही आसानी से इस पोस्ट के माध्यम से सीख जायेंगे जिससे की आपको किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होगी।
Windows 10 में Android Games और Apps चलाएं Free में |
आज भी कई सारे ऐसे apps फिर Games को आप अपने मोबाइल में देखते है पर इनको चलने के लिए और बेहतर है की आप सोचते की इनको भी अपने computer या laptop में run करे ताकि और भी बेहतर आनंद ले सके क्योकि इसमें आपको बड़ी और अच्छी Screen के साथ ही काफी Comfort भी लगता है तो चलिए देखते आखिर किस तरह इनको एक Windows operating system में Install करके Run करे।
Windows में Android Apps और Game कैसे चलाये?
Windows में किसी भी android app या games को install या चलाने के लिए ऐसे तो आपको कई सारे software मिल जायेंगे पर जरुरी है की हम ऐसे software का use करे जो की हमारे PC के अच्छा हो और आसानी से support भी करे ताकि एंड्राइड एप या गेम को चलाने में किसी भी तरह की problem न हो और बिना रुके हम चला सके।
इन सभी चीजों को ही देखते हुए ही हम भी देखेंगे ऐसे ही software के बारे में जैसे NoxPlayer, BlueStacks, Genymotion और Android-x86 आदि।
इन सभी चीजों को ही देखते हुए ही हम भी देखेंगे ऐसे ही software के बारे में जैसे NoxPlayer, BlueStacks, Genymotion और Android-x86 आदि।
इनमे से कुछ आप इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं 👇।
NoxPlayer -
दोस्तों अब आप चाहे कोई Android apps हो या कोई भी Android Game जैसे Garena Free Fire, Call of Duty या कोई भी गेम को बिना रुके अगर खेलना चाहते है तो NoxPlayer सबसे अच्छा Android Emulator है अगर देखे तो ये इतना पॉपुलर नहीं है पर अगर आपको Game खेलने शौका है और आप अपने Mobile के Games को अपने computer या laptop में खेलना चाहते है तो सभी gaming features आपको यहाँ पर मिल जाते है।NoxPlayer Home Screen |
NoxPlayer key Features
- Key mapping tool ताकि आप बिना Touch Screen के Keyboard से भी अपने Games खेल पाएं।
- Games के लिए सभी features उपलब्ध।
- keyboard, Game-pad और Script recording के लिए वेहतर Experience
- एक user-friendly सॉफ्टवेयर है।
- एक free software है और ज्यादा heavy system की जरुरत भी नहीं।
NoxPlayer को कैसे इस्तेमाल करे
अभी तक हमने इसके बारे में काफी कुछ जान लिया है जिससे अब इसे कैसे use करे यह भी देख लेते है जो की काफी आसान है हर कोई इसे use कर सकता हैStep 1. सबसे पहले तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके NoxPlayer software को download करके Install करे।
Downlaod NoxPlayer
Step 2 . अब install होने के बाद पहली बार open होने पर यह आपसे Gmail Account पर Login करने के लिए बोलेगा जैसा हम Android Mobile को पहली बार Start करने पर भी देखते हैं। अगर आपका पहले से कोई Gmail Account नहीं है तो Create Account पर Click बना भी सकते है।
Step 3 . Account Login और Setup करने के बाद आप App Market या Play Store में जाकर कोई भी Android Game जैसे Garena Free Fire या Clash of Clans Download करके चला सकते हैं बो भी अपने Keyboard की मदद से बड़ी ही आसानी से। इसके अलावा आप कोई भी Android App अपने PC में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Prime OS -
Prime OS की बात करें तो यह केवल एक Emulator नहीं है बल्कि एक पूरा Android Based Operating System है जिससे आप Android Games and Apps अपने Laptop पर Run कर सकते हैं हालाँकि इसको Install करने के लिए आपके Computer या Laptop में से Windows Install होना जरूरी है। इसे आप Low End System पर भी Install कर सकते हैं यह काफी Light Weight है। इसी के साथ यह एक Free Operating System है।
Prime OS को Install और इस्तेमाल करना बेहद आसान हैं हालाँकि यह एक पूरा Operating System है और Installation के लिए Disk Partitions Create करता है इसलिए इसे अपने Risk पर ही इस्तेमाल करें और अगर आप Beginner हैं तो आप Emulator ही उसे करें।
Prime OS कैसे use करें?
Step 1 . सबसे पहले निचे दिए गए Link से इसे डाउनलोड करें।
Step 2 . अब आपने जो File Download की है Use Execute (Run) करें और Prime OS के Partition के लिए MB या Mega Byte में Disk Space Enter करें।
Step 3 . Installation को Proceed करें।
Step 4 . Install करने के बाद Restart करें अब आपके सामने Windows और Prime OS दोनों के Option आएँगे Boot करने के लिए इसमें Prime OS Select करें।
Step 5 . अब आप इसमें अपने Gmail Account से Login करके कोई भी Game खेल सकते है या Apps Use कर सकते हैं। इसमें भी आपको Key mapping tool मिलता है जिससे आप बिना Touch Screen के अपने Games का आनंद ले सकते हैं।
दोस्तों, आज हमने बात की Windows 10 में Android Games और Apps कैसे चलाएं Free में उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।
कोई टिप्पणी नहीं