Android Apps कैसे बनायें Step By Step जानकारी

हेलो दोस्तों, Technology के इस युग में आप चाहे internet पर online काम करने में interest हो या नहीं पर आपको यदि अपने  काम में तेजी growth करनी है तो आपको अपने काम को Online platform पर लाना भी जरुरी है दोस्तों ऐसे ही हम आज लेकर आये है Android apps के बारे में जिसमे आज हम  जानेंगे घर बैठे कैसे अपने compute या mobile से android app बनाये?

Android Apps kaise banaye
Android Apps kaise banaye



जब बात आती है की यह कैसे संभव है तो इसके लिए आपको कोई codding या फिर अलग से programming language सीखने की आवश्यकता नही है इसके लिए आपको internet पर कई ऐसी websites  मिल जाएँगी जो पूरी तरह से free में हमको app बनाने का मौका देती है जिसमे की आप अपने अनुसार जिस विषय पर चाहे उस पर अपना एंड्राइड बना सकते है जैसे business, education, games और technology से related भी android app बना सकते है और हमें विस्वास है आप इस टुटोरिअल को एक बार पड़ने पर इसे आसानी से कर सकते है।

ऐसे ही आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी ही websites के वारे में और जानेंगे step by step पूरी जानकारी बो भी एकदम फ्री है बिना किसी तरह के investment के। 


Android Apps कैसे बनाये?

किसी भी तरह का कोई भी Software या Application बनाने के लिए आपको उससे सम्बंधित Programming Language और Tools के बारे में पता होना बहुत जरूरी होता है। अगर Android के लिए Apps बनाने की बात करें तो यह Platform Natively दो Programming Languages Support करता है पहली Java और दूसरी Kotlin इसके अलावा Android Developers के लिए Google की तरफ से Free Tool Android Studio IDE (Integrated Development Environment) उपलब्ध है।



Android Studio और Native Tools

Android Studio का इस्तेमाल करके Android App Development शुरू करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps ध्यान में रखने होंगे।

STEP 1# सबसे पहले Android Studio और SDK Tools Download करके Environment Ready करें।


STEP 2# एक programming language चुने (Java अथवा Kotlin) जिसमे आप अपना Code लिखना चाहते हैं।

STEP 3# चुनी गयी Programming language, Android APIs और Android Tools को इस्तेमाल करना सीखें इसके लिए आप Youtube या अन्य Website पर देख सकते हैं। आपको हिंदी में भी काफी सारे Course आसानी से मिल जाएंगे और इनमे से कुछ free भी उपलब्ध हैं।

STEP 4# ये सारे चीज़ें सीखने के बाद कुछ Projects बनाकर अपने Skills को टेस्ट जरूर करें।



बिना किसी Programming के Android Apps कैसे बनायें।


दोस्तों ऊपर जो जानकारी दी है उससे स्पस्ट है की आप बिना किसी codding या programming language को सीखे बिना भी अपना खुद का एक free में android apps बना सकते है इसके आपको कुछ नहीं अपने computer या फिर mobile दिए गए instructions को follow करे और साथ में ही यहाँ आपको अलग अलग तरीके दिए जायेंगे जिसमे आप अपने अनुसार किसी भी तरह से जो आसान लगे उससे बना सकते है।   

Appy Pie Appmakr


चलिए देखते है Appy Pie Appmakr से बिना किसी कोडिंग के एंड्राइड app कैसे बनाये इसके लिए आपको वस नीचे दिए गए steps को follow करना है 


  • सबसे पहले अपने device computer या फिर smartphone में appy pie appmakr website को open करे। 
  • जैसे ही आप open करते है आपके समने एक एक interface open होगा जिसमे आपको अपना business name लिखना होता है। 
  • इसके बाद आप category और color scheme को चुने। 
  • next step में आप features चुने जो भी आप अपने application में देना चाहते है। 
  • इसमें features में आप जैसे photo/video, social network, push notification, analytics और website, contact आदि add कर सकते है। 
  •  इसके बाद में आप अपने app को एक बार test करके देख ले। 
  • इस तरह से आपका apps complete हो जायेगा जिसे आप google play store पर publish कर सकते है।   


AppMySite


यह भी एक फ्री android apps को build करने के वेबसाइट है  जिसमे आपको किसी तरह की कोडिंग की जरुरत नहीं होती है जो की एक user-friendly site है और एंड्राइड और iOS दोनों platform को support करती है 

key features -
  • User-friendly interface.
  • Custom app design 
  • Extensive image library 
  • Easy customization 
  • Personalize App content 
  • multi platform support 
  • Payment gateway support 
  • Smart search and sort 

इसके अलावा और भी इसमें आपको फीचर्स मिल जाएंगे लेकिन अब सोच रहे की इससे हम अपना apps कैसे बनाये तो आपको बता दे की AppMySite ही ऐसी website जिस पर आप मिंटो में अपना app बना पाते है जी हाँ दोस्तों इसमें केवल आपको 3 Steps में ही आपका apps बनकर तैयार हो जायगा।


Create - इसमें पहले तो आप AppMySite site को अपने mobile या computer में Open करे। 
 इसमें पहला option create का मिलेगा जिसमे आप free में Sign Up करे। 


Personalize - इसमें आप जिस भी प्रकार की apps बनाना चाहते है उसे अपने  हिसाब से Design कर सकते है जिसके लिए आपको कई options मिल जाते है। 


Publish - अब आप अपने app को publish करके test कर सकते है।  इस तरह से  मात्र 3 Steps में अपना खुद का एक android app build कर सकते है।


दोस्तों, आज हमने बात की Android Apps कैसे बनायें Step By Step जानकारी उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।

कोई टिप्पणी नहीं