Bloatware क्या है तथा कैसे हटाएँ? - Hindi में

हेलो दोस्तों, अगर आपके पास एक Computer या Smartphone हैं तो आप Software या Apps के बारे में थोड़ा बहुत जरूर जानते होंगे इन्हे आप अलग-अलग जगहों से जैसे Google Play Store और Windows में Microsoft Store से इनस्टॉल कर सकते हैं ये हमारे लिए बहुत ही Useful और मनोरंजक होते हैं लेकिन कुछ Software ऐसे भी होते हैं जो हमारे लिए हानिकारक होते हैं इन्हे हम कभी-कभी Malware और ज्यादातर Virus कहते हैं ये Software Malicious होते हैं इसीलिए Malware कहते हैं। लेकिन इन सब के अलावा हम कुछ Software को Bloatware (ब्लॉटवेयर) या Software Bloat कहते हैं।


bloatware kya hai



आज हम इसी Software Bloat के बारे में बात करेंगे की ये क्या होते हैं और इनके बारे में जानना क्यों जरूरी है तो आइये आगे बढ़ते हैं।


Bloatware क्या है? (Definition)

Bloatware या Software Bloat को परिभाषित किया जाए तो ऐसा Software या Program जो Computer या Mobile में जरूरत से ज्यादा Storage का इस्तेमाल करता है और उतना उपयोगी नहीं होता इसके अलावा उस Software को जो हमारे Device में पहले से इनस्टॉल रहता है और उपयोगी नहीं होता है उसे भी Bloatware ही कहते हैं। आजकल Bloatware लगभग हर Device में होते हैं।

इनमे से कुछ तो ऐसे होते हैं जिन्हे आप हटा भी नहीं सकते इनके कारण ही आजकल कभी सारे Phones में बहुत सारा Storage होने के बाबजूद यूजर के लिए उतना नहीं बच पता। आपने भी देखा होगा की काफी Phones में 32 GB होने के बाद भी User के लिए लगभग 20 GB ही बच पता है हालाँकि इसमें से कुछ Storage Operating System भी इस्तेमाल करता है लेकिन काफी सारा Bloatware भी इस्तेमाल करते हैं।


Bloatware क्यों दिए जाते हैं?

आपने और लगभग सभी Users ने ये कभी न कभी ये सोचा ही होगा की आखिर इतने सारे फालतू Apps हमारे Device में पहले से ही Install क्यों आते हैं तो असल में ज़्यदातर Pre-Installed Apps सिर्फ इसलिए ही नहीं आते की ये यूजर के काम के होंगे बल्कि Bloatware मोबाइल, Tablet या Laptop और कभी-कभी Operating System बनाने वाली कंपनी के लिए पैसे कमाने का कारण होते हैं क्यूंकि इन्हे Devices में देने के लिए Manufacturer कंपनी उस App के Developer से पैसे लेती हैं। इसके इनमे से बहुत सारे Apps आपके Mobile या अन्य डिवाइस को बनाने वाली कंपनी के ही होते हैं जो ज्यादातर Trial Version में ही आते हैं जिससे की आप इनका  उपयोग करें और बाद में Purchase करें।


यह भी पड़ें :-


हालाँकि सभी Pre-Installed Apps को Bloatware या अनुपयोगी नहीं कहा जा सकता क्यूंकि इनमे से कुछ यूजर के काम के होते हैं जैसे Music Player, Gallery, Video Player, Play Store और अन्य Basic Apps और इसके अलावा कुछ Advanced Apps की बाद करें तो Samsung DeX आदि।


जैसा की हमने पहले भी बताया की Bloatware हमारे Computer या Smartphone में बहुत सारे Storage, Memory और CPU का इस्तेमाल करते हैं हालाँकि इनमे से सभी को नहीं हटाया जा सकता लेकिन हम इन्हे हटाकर या Uninstall करके स्टोरेज और Speed दोनों को बड़ा सकते हैं।



Windows में Bloatware कैसे हटाएँ?

Windows में Bloatware को वैसे ही हटाया जा सकता है जैसे हम किसी भी Software को Uninstall करते हैं इसके लिए आप निचे दिए Steps को Follow करें -

Settings App के जरिये

Step 1. सबसे पहले Start Menu ओपन करके "Settings" को सेलेक्ट करें या सर्च करें।

Step 2. Settings में Apps को सेलेक्ट करके "Apps & Features" को सेलेक्ट करें।

Step 3. अब उस Bloatware App पर क्लिक करें जिसे आप हटाना चाहते हैं।

Step 4. Select करने के बाद Uninstall के ऑप्शन पर Click करें।


Control Panel के जरिये

Step 1. Start में जाकर Control Panel सर्च करके ओपन करें।

Step 2. अब Programs के अंदर Programs & Features के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Step 3. अब Bloatware पर Right Click करके Uninstall को सेलेक्ट करें।


Android Phone में Bloatware कैसे हटाएँ?

आप अपने Android Mobile में भी Bloatware को Apps Uninstall करने वाले तरीके से ही हटा सकते हैं इसके लिए निचे दिए Steps को Follow करें -

Step 1. सबसे पहले अपने Mobile में Settings App ओपन करें।

Step 2. अब "App Management" या "Apps" के Option पर क्लिक करें।

Step 3. अब उस App या Bloatware को ढूंढ़े जिसे आप हटाना चाहते हैं।

Step 4. अब Select करके Uninstall के Button पर क्लिक करें।



दोस्तों, आज हमने बात की Bloatware क्या है तथा कैसे हटाएँ उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।



कोई टिप्पणी नहीं