Social Media क्या है - Explained In Hindi

हेलो दोस्तों, जब भी कभी आप social media का नाम सुनते है तो हमें लगता है की ये केवल एक मनोरंजन का साधन है लेकिन आज के समय में देखे तो इसका Network बहुत है बड़ा हो गया है क्योकि Social Media यानी की दुनिया भर में लोगो को आपस में एक-दूसरे से Virtually या Internet के माध्यम से connect के लिए विछा हुआ एक जाल है।


Social Media In Hindi


अब दोस्तों सोशल मीडिया में वे सभी चीजे आ जाती है जो की लोगो को online किसी भी प्रकार से जोड़ती है और सूचनाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक Internet के माध्यम से पहुंचाने का काम करती है और इस तरह से देखे तो न केवल Facebook, Whatsapp बल्कि आज के समय में YouTube, Instagram, Pinterest जैसे सभी platform अब social media के अंतर्गत ही  आते है। 


Social Media क्या है? (Definition)

Social media यानी एक ऐसा मंच जहा पर दुनिया भर में लोग एक- दूसरे से Internet के माध्यम से जुड़ते है और सूचनाओं को एक जगह से दूसरी जगह पर भेज पाते है और आसान शब्दों में कहे तो सोशल मीडिया एक तरीका है जिससे आपस में लोग virtually रूप से connect रहते है।



दोस्तों अगर आज हम Social Media की बात करे तो यह Network इतना बड़ा हो गया है जहा आप केवल मनोरंजन, सूचनाओं या किसी तरह की news के अलावा भी कई सारी जगह आज Social Media एक वरदान सावित हुआ है।

इसको ऐसे समझते है जब कोई Product होता है और हमें उसे एक साथ कई लोगो तक उसकी जानकारी पहुचानी होती है या कहे तो उसकी Branding करनी होती है ऐसे में सबसे सस्ता और आसान तरीका है की हम उस बस्तु या product को online बो भी social media के जरिये क्योकि दोस्तों यहाँ आपको इतना बड़ा एक network मिल जाता है जिससे किसी भी चीज को लोगो तक पहुंचाना बहुत आसान हो  जाता है।


Important Social Media Platforms


YouTube -

दोस्तों YouTube आज के समय में एक ऐसा Video Social Media  प्लेटफार्म बन गया गया जहा यदि आपको किसी भी प्रकार का Talent या हुनर है तो आप उसके दम पर ही घर बैठे अपना Business शुरू करके अच्छा खासा Income कर सकते है इसके अलावा भी यदि आप पहले कोई भी Skill सीखना  चाहते है बो भी top Educators से तो यहाँ आपको दुनिया भर में किसी भी अच्छे You-tuber  की मदद से सीख सकते है।



Facebook -

दोस्तों मार्क जकरबर्ग के द्वारा डिज़ाइन किया गया यह सोशल मीडिया Platform देखे तो केवल लोगो को आपस में connect करने के लिए ही develop किया गया था  लेकिन आज के समय में यह इतना बड़ा network बन गया है जहा पर करोडो लोग दुनिया भर में एक दूसरे से जुड़ गए है। 

Facebook अब किसी भी चीज के प्रचार और प्रसार के लिए सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है जिसमे आप केवल Internet से connect होकर दुनिया भर में अपने Product या फिर Service को लोगो तक पंहुचा सकते है क्योकि Facebook ने लोगो को आपस में connect करके रखा है। 


Twitter -

 twitter को 2006 में Jack Dorsey, Evan Williams और  Biz Stone ने संयुक्त रूप से डिज़ाइन किया था जो की अपने Profession के लिए जाना जाता है यहाँ पर अधिकतर अभिनेता, राजनेता या politician ही देखने को मिलते है इनके आलावा बड़े बड़े businessman भी आपको Twitter पर देखने को मिल जाएंगे।




इसके आलावा यहाँ पर Entertainment, Tech, Sports और marketing आदि इस प्रकार के business भी है तो ये आपकी बहुत  मदद करता है इनके प्रचार और प्रसार करने में।


Reddit -

दोस्तों Reddit इतना ज्यादा popular और Useful है की इसे “the front page of the internet”  कहते है यानी की Internet का front Reddit को कहा जाता है इसके अलावा Alexa rankings के अनुसार यह अभी तक internet पर top 20 सबसे ज्यादा visit की जाने बाली sites में से एक है। 

reddit को 2005 में Steve Huffman, Alexis Ohanian और Aaron Swartz के द्वारा develop किया गया था। 
इस तरह से Reddit में content और community का एक अनूठा मिश्रण है जिसमें 150,000 से अधिक Community या समुदाय कल्पनाशील हर topic  के लिए समर्पित हैं।
और इसमें इतने सारे niches है जिसमे हर brand और business के लिए एक जगह है। 


Pinterest -

दोस्तों Pinterest एक ऐसा social media platform है जहा पर लगभग 80% से अधिक महिलाओ के द्वारा उपयोग किया जाता है जिसमे अधिकार brand या product जैसे Fashion, food, decor, wedding या फिर workout आदि से related चीजे उपलब्ध है। 

इस तरह से देखे तो यदि आपको product महिलाओ से सम्बंधित है तो यह बहुत अच्छा platform है इस तरह के किसी भी Product की marketing करने के लिए। लेकिन अगर अब वर्तमान समय की बात करे तो 2021 में तो लगभग 40% तक users इसमें पुरुष भी use करने लगे है और अब लगातार यह  पॉपुलर होता जा रहा है।


Instagram -

Instagram एक social media network है जहा पर product based व्यवसाय, influencers और coaches आदि के लिए यह बहुत अच्छा मंच है जहा पर product की digital marketing का सबसे नया platform उभरकर आया था और इसमें product को यही से direct connect करके ही sell करने या buy करने का option भी मिला। 
Instagram से किसी भी e-commerce website पर redirect होकर हम product को buy भी कर पाते थे।   



दोस्तों, आज हमने बात की Social Media क्या है - Explained In Hindi उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।

कोई टिप्पणी नहीं