Social Media क्या है - Explained In Hindi
हेलो दोस्तों, जब भी कभी आप social media का नाम सुनते है तो हमें लगता है की ये केवल एक मनोरंजन का साधन है लेकिन आज के समय में देखे तो इसका Network बहुत है बड़ा हो गया है क्योकि Social Media यानी की दुनिया भर में लोगो को आपस में एक-दूसरे से Virtually या Internet के माध्यम से connect के लिए विछा हुआ एक जाल है।
अब दोस्तों सोशल मीडिया में वे सभी चीजे आ जाती है जो की लोगो को online किसी भी प्रकार से जोड़ती है और सूचनाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक Internet के माध्यम से पहुंचाने का काम करती है और इस तरह से देखे तो न केवल Facebook, Whatsapp बल्कि आज के समय में YouTube, Instagram, Pinterest जैसे सभी platform अब social media के अंतर्गत ही आते है।
Social Media क्या है? (Definition)
Social media यानी एक ऐसा मंच जहा पर दुनिया भर में लोग एक- दूसरे से Internet के माध्यम से जुड़ते है और सूचनाओं को एक जगह से दूसरी जगह पर भेज पाते है और आसान शब्दों में कहे तो सोशल मीडिया एक तरीका है जिससे आपस में लोग virtually रूप से connect रहते है।
दोस्तों अगर आज हम Social Media की बात करे तो यह Network इतना बड़ा हो गया है जहा आप केवल मनोरंजन, सूचनाओं या किसी तरह की news के अलावा भी कई सारी जगह आज Social Media एक वरदान सावित हुआ है।
इसको ऐसे समझते है जब कोई Product होता है और हमें उसे एक साथ कई लोगो तक उसकी जानकारी पहुचानी होती है या कहे तो उसकी Branding करनी होती है ऐसे में सबसे सस्ता और आसान तरीका है की हम उस बस्तु या product को online बो भी social media के जरिये क्योकि दोस्तों यहाँ आपको इतना बड़ा एक network मिल जाता है जिससे किसी भी चीज को लोगो तक पहुंचाना बहुत आसान हो जाता है।
Important Social Media Platforms
YouTube -
दोस्तों YouTube आज के समय में एक ऐसा Video Social Media प्लेटफार्म बन गया गया जहा यदि आपको किसी भी प्रकार का Talent या हुनर है तो आप उसके दम पर ही घर बैठे अपना Business शुरू करके अच्छा खासा Income कर सकते है इसके अलावा भी यदि आप पहले कोई भी Skill सीखना चाहते है बो भी top Educators से तो यहाँ आपको दुनिया भर में किसी भी अच्छे You-tuber की मदद से सीख सकते है।
Facebook -
दोस्तों मार्क जकरबर्ग के द्वारा डिज़ाइन किया गया यह सोशल मीडिया Platform देखे तो केवल लोगो को आपस में connect करने के लिए ही develop किया गया था लेकिन आज के समय में यह इतना बड़ा network बन गया है जहा पर करोडो लोग दुनिया भर में एक दूसरे से जुड़ गए है।
Facebook अब किसी भी चीज के प्रचार और प्रसार के लिए सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है जिसमे आप केवल Internet से connect होकर दुनिया भर में अपने Product या फिर Service को लोगो तक पंहुचा सकते है क्योकि Facebook ने लोगो को आपस में connect करके रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं