GitHub क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें? (Hindi)

हेलो दोस्तों, अगर आप Technology और Software के बारे में जानकारी रखने में इंटरेस्टेड हैं या Software Development और Programming करते हैं तो आपने GitHub के बारे में तो सुना ही होगा इसे Developers की सबसे बड़ी Community में से एक कहा जाता है। ऐसे तो Software को Develop करना काफी मुश्किल होता है लेकिन GitHub का इस्तेमाल करके हम इसे थोड़ा आसान बना सकते हैं।


GitHub In Hindi



क्यूंकि यहां पर हमें Version Controlling और Contribution का Option भी देखने को मिलता है जो आजकल Developers के लिए जरूरी चीज़ें हो गए हैं।


GitHub क्या है?

GitHub दुनिया भर के Developers की सबसे बड़ी Communities में से एक है जिसपर हम Repositories बनाकर अपने Code या Project को Host कर सकते हैं यहाँ Repository हम अपने प्रोजेक्ट को ही कह सकते हैं जिसमे Version Control का इस्तेमाल किया गया है।



GitHub Integrated Version Control System भी Provide करता है जिसपर आप Direct अपने Local Repository से GitHub Remote Repository में Changes और Commits को Push कर सकते हैं।

GitHub पर हम Private या Public दोनों ही तरह से अपने Project को होस्ट कर सकते हैं Public Repository में कोई भी GitHub यूजर हमारे Repository को देख, Fork बनाना और Issues फाइल करना और Contribute करना आदि काम कर सकता है लेकिन Private Repository में आप जिस User को Allow करते हैं बही ऐसा कर पता है। 


Version Control System क्या है?

Version Control System किसी भी Program, Project या Code में होने वाले Changes को Track और Manage करने की सुबिधा प्रदान करता है ताकि अगर Code में कोई Breaking Changes होने पर पुराने Versions पर बापस जाया जा सके। इसकी मदद से अगल-अलग तरह के Changes के लिए एक ही Project के अलग-अलग Branches बनाए जा सकते हैं जिनको Testing, Beta Version और Internal Version आदि के लिए रखा जा सकता है।



सबसे पॉपुलर Version Control System का नाम Git है और GitHub का इस्तेमाल करने के लिए भी आपको आपके कंप्यूटर में Locally Git का इस्तेमाल करना होगा। और इसके अलावा GitHub भी Internally इसी का इस्तेमाल करता है।


Repository क्या है?

एक Repository उसे कहा जाता है जिसमे एक प्रोजेक्ट की सभी Files, Branches, Files की Revision History आदि होता है आप अपने Project Work को उसकी Repository के अंदर ही मैनेज कर सकते हैं।


GitHub को कैसे Use करें?


सबसे पहले GitHub पर Account बनाये

सबसे पहले GitHub की Website पर जा कर Sign Up के Option से अपना Account बनाए।


GitHub Sign In
GitHub Sign In



अब अपने Computer में Git Install करें

अब अपने Computer में Git को Download करके Install करे।

👉Download Git


अब एक Repository बनायें

अब GitHub पर Top Right Corner पे Plus के निसान पर क्लिक करके New Repository पर Click करें और फिर Name और Description डालकर "Create repository" पर क्लिक कर दें। अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे कुछ Code होगा।



अब अपने Computer में एक Basic Project बनाएं और उसमे Terminal या Command Prompt खोलें और "…or create a new repository on the command line" के निचे दिए गए Commands एक एक करके अपने Terminal या CMD में डालें। और अब अपने अपने GitHub पेज को Refresh कर लें।


दोस्तों, आज हमने बात की GitHub क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें? उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।


8 टिप्‍पणियां: