32 Bit और 64 Bit Processor में क्या अंतर है? CPU Difference

हेल्लो दोस्तों, अगर आपके पास एक कंप्यूटर है या आप कंप्यूटर के बारे में थोडा बहुत भी जानकारी रखते हैं तो आपने 32 bit और 64 bit के बारे में सुना ही होगा, जो की कंप्यूटर में ये बहुत ही पोपुलर और basic terms में से एक हैं जिनके बारे में सभी को जानना चाहिए।


32 Bit और 64 Bit Processor में क्या अंतर है
32 Bit और 64 Bit Processor में क्या अंतर है


अगर आप कभी नया कंप्यूटर या लैपटॉप purchase करते हैं या अपने कंप्यूटर में Operating System install करना है और आप 32 bit और 64 bit के बारे में नहीं जानते हैं तो जाहिर सी बात है आप कंफ्यूज तो होंगे ही और हो सकता है आप अनजाने में कुछ गलती कर दें जिसके बाद आपको पछताना पड़े.., तो ऐसा ना करने के लिए इस पोस्ट को आगे तक जरूर पड़े क्यूंकि इसमें हम इसी विषय में बात करेंगे की 32 bit और 64 bit Processor इनमे क्या अंतर है और ये क्या होते हैं? तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।


दोस्तों, 32 bit और 64 bit कंप्यूटर में CPU यानी processor के architecture को कहा जाता है इसलिए अगर हमें इनके बारे में जानना है तो सबसे पहले हमे CPU Architecture क्या है? इसके बारे में जानना होगा तो आइये जानते हैं।

CPU Architecture क्या है?

दोस्तों, CPU Architecture का simple मतलब उसकी बनावट से है यानी CPU कैसा बना हुआ है क्यूंकि CPU जैसे बना होगा वैसे ही कार्य करेगा। CPU Architecture कई प्रकार के होते हैं जैसे 8 Bit, 16 bit, 32 bit, 64 bit, 128 bit आदि लेकिन इनमे से ज्यादातर 32 bit और 64 bit का use होता है जिनके बारे में आज हम बात करेंगे। 

दोस्तों, CPU में इन सभी architecture का मतलब है की CPU एक Cycle में कितने bit instructions को process कर लेता है। लेकिन इन सभी चीजों को और भी अच्छे से समझना होगा जिसके लिए हमें सबसे पहले Bit क्या है?  ये जानना होगा, तो आइये जानते हैं।


यह भी पड़ें :-

Bit क्या है?

दोस्तों, Bit एक short फॉर्म है Binary Digit का जो मेमोरी की एक सबसे छोटी इकाई होती है। Bit का इस्तेमाल डाटा को store करने के लिए किया जाता है एक bit में केवल एक बाइनरी नंबर को store किया जा सकता है। यानी 0 या 1 इसी तरह 8 bit को मिलकर एक Byte बनाया जाता है जिसमे 8 Binary Digit रखे जा सकते हैं इसी तरह से मेमोरी की और भी units तैयार होती जाती है।

अगर बात करें CPU architecture के साथ bit के connection की तो CPU भी process डाटा को ही करता है और उसी Data को हम bit में मापते है CPU एक cycle में जितने Data Bit डाटा को process कर देता है उसी हिसाब से उसका architecture decide होता है।

32 bit processor क्या है?

दोस्तों, 32 bit processor का मतलब है की CPU अपने एक Cycle में 32 bit डाटा को process कर सकता है इस cycle को clock cycle कहा जाता है जब भी हम कंप्यूटर को कोई instruction देते हैं तो उसे वह process करता है अब एक CPU एक बार में यानी एक Clock cycle में सारा डाटा तो process नहीं कर सकता इसलिए वह थोडा-थोडा करके ही उसे process करता है मतलब एक बार में 32 bit data process करेगा और CPU एक बार में कितना डाटा process करेगा यह उसका architecture decide करता है जैसा मैंने आपको पहले भी बताया। यहाँ आप processor को एक road मान सकते हैं जिसमे 32 लेन है जिसमे केवल 32 गाड़ियाँ ही एक बार में जा सकती हैं।

32 bit का processor 32 bit और इससे छोटे architecture के लिए बनी apps, software और operating systems को ही चला सकता है।


64 bit processor क्या है?

दोस्तों, 64 bit processor का मतलब है एक ऐसा CPU जो अपने एक clock cycle में 64 bit डाटा को process कर सकते हैं इसे भी आप एक सड़क की तरह मान सकते हैं जिसमे 64 lane है इसमें से केवल 64 या उससे कम जैसे 32 गाड़ियाँ ही निकल सकती हैं। 64 bit का processor 64 bit, 32 bit या इससे छोटे architecture के लिए बने apps, software और operating systems को चला सकता है। लेकिन अगर आप 64 bit processor पर उससे छोटे architecture की app, software या operating system इस्तेमाल करते हैं तो आपको 64 bit processor में कोई मज़ा नहीं आएगा।

32 bit और 64 bit Processor में अंतर

32 bit aur 64 bit processor me antar
32 Bit CPU Versus 64 Bit CPU



  • एक 32 bit processor एक बार में 32 bit डाटा process करता है जबकि 64 bit processor 64 bit डाटा एक बार में process करता है अतः 64 bit processor फ़ास्ट होता है।
  • 32 bit processor केवल ज्यादा से ज्यादा 4 GB तक RAM सपोर्ट करता है जबकि एक 64 bit processor 4 GB से ज्यादा कर सकता है। मैं भी यही recommend करता हु की अगर आप 4 GB या उससे ज्यादा RAM इस्तेमाल करते हैं तो आपको 64 bit CPU और 64 bit software का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
  • 32 bit processor 64 bit software और operating system को support नहीं करते जबकि 64 bit processor 64 bit software और operating system के साथ-साथ 32 bit software और operating system भी support करते हैं।
  • 32 bit processor का आजकल ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता यह केवल पुराने कंप्यूटर में ही देखने को मिलते हैं। जबकि 64 bit processor का इस्तेमाल आजकल ज्यादा से ज्यादा किया जा रहा है।
  • 32 bit processor 64 bit से ज्यादा सस्ते होते हैं।

32 bit या 64 bit आपके लिए कोनसा है best

दोस्तों, अगर 32 bit और 64 bit में compare किया जाए तो जाहिर सी बात है 64 bit ही जीतता है और आज के जमाने में 32 bit processor के साथ कंप्यूटर खरीदना समझदारी की बात नहीं है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की 32 bit processor किसी काम का नहीं है, अगर आप केवल normal web browsing करने के लिए अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो 32 bit processor का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें कोई दिक्कत नहीं होती यह इतना बुरा भी नहीं होता 32 bit processor आज भी काफी ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं लेकिन फिर भी 64 bit का market पर ज्यादा कब्ज़ा है। अगर आप अभी एक लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीद रहे हैं तो में आपको यही recommend करूँगा की आप 64 bit CPU पर ही जाए।



दोस्तों, आज की Post में हमने जाना की 32 Bit और 64 Bit Processor में क्या अंतर है साथ ही हमने यह भी जाना की यह कहाँ-कहाँ उपयोगी है। हमें पूरी उम्मीद है की आपको यह Post पसंद आई होगी और काफी कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपका इस विषय में कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें निचे Comment में जरूर बताएं और इस Post को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर Share करें।

धन्यबाद। 😊 ...

2 टिप्‍पणियां: