Windows Update क्या है Windows Update कैसे करें?

Windows Operating System में Settings App और Control Panel के अंदर Windows Update का ऑप्शन दिया जाता है जिसे आप Windows में नए Features और Security Patches Install कर सकते हैं और जब भी कोई new update आती है हमारे कंप्यूटर में तो ये पहले user  को उस operating system को इस्तेमाल करने में आने बाली कोई न कोई समस्या के लिए होता है।

Windows Update
Windows Update


Windows Update क्या है? what is windows update?

Windows updates से आप ऐसे समझ सकते है की अपने computer system में कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तमाल करते है तो उसमे आपको समय समय पर नए अपडेट देखने को मिलते है जो कि हम बर्तमान में इस्तमाल कर रहे सिस्टम में आने बाली problems के लिए उसका solution company के द्वारा की किया जाता है जिसे हम internet से अपने सिस्टम को connect करके कर पाते है।

इस तरह से देखे तो आपको windows update करने के लिए अलग से कुछ नही करना यदि इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपको नार्मल ही notification आ जायेगा जहा से आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को update कर पाते है इससे आपको नए नए features का लाभ उठा पाते है।

एक चीज और समने आती है कि क्या अलग अलग Operating System के लिए अलग अलग तरीके से अपडेट करना होता है जैसे windows 7, 8 या फिर windows 10 को अपडेट करना होता है इन सभी में कोई ज्यादा अंतर नहीं होता है। 


windows 10 को कैसे update करे 

अब जब बात आती है विंडोज 10 को अपडेट करने की तो यह भी अन्य ऑपरेटिंग सीसैटेम की तरह ही अपडेट होता है लेकिन इसमें थोड़ा ही changes होता है तो देख लेते  है windows 10 को अपडेट करने लिए क्या process होती है क्योकि अभी तक का सबसे update या नया बाला ऑपरेटिंग सिस्टम है 

अपने सिस्टम में windows 10 को update करने के लिए  बस नीचे दिए गए steps को follow करे -

step 1 # सबसे पहले अपने कंप्यूटर में स्टार्ट बटन या मेनू से सेटिंग में जाए। 

step 2 # अब setting में आप update & security option पर click करे। 



Windows Update Setting
Windows Update Setting



Step 3 # यही पर आपको window को update का option मिल जायेगा।



Windows Update Option
Windows Update Option


 
step 4 # इस option पर click करके update को शुरू कर सकते है।

अब आपके मन में आएगा की आखिर ये update में किनता समय लगेगा तो ये depend करेगा आपके internet की speed पर क्योकि अच्छा connection होने पर जल्दी होगा नहीं तो थोड़ा टाइम लग सकता है।
इस तरह आप नए features का लाभ उठा पाते है।


इसी तरह से आप windows 7 या windows 8 या 8.1 को भी update कर पाते है।

Windows को update करने के फायदे 

दोस्तों, जब भी कोई विंडोज की new update आती है तो उसे अपडेट करने में काफी data ख़तम होता है तो हमारे मन में भी यह विचार आता है की इसे अपडेट करने के क्या फायदे है तो देख लेते है की क्या क्या फायदे है -

  • Windows को update करने से कई new features मिल जाते है। 
  •  हम जो operating system use कर रहे है उसमे यदि कोई problem face कर रहे है तो जो भी नई update आती है उसमे ये problem solve होती है। 
  •  Update से ही system या operating system की security और बेहतर हो जाती है। 
  •  Software को use करने में आने बाली Error को solve कर दिया जाता है। 
  •  कंपनी के द्वारा दी जाने बाली new update से यह भी कोसिस की जाती है की software के UI user interface को भी अच्छा बनाया जाता है। 
  • Speed को और भी बेहतर किया जाता है।


दोस्तों, आज हमने बात की Windows update क्या है और Windows update कैसे करते है साथ में इसके फायदे भी देखे। उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।


1 टिप्पणी: