Telnet क्या है? इसे कैसे Use करें?

हेलो दोस्तों, अगर आप Computer Science और Internet में दिलचस्पी रखते हैं तो आपने Telnet के बारे में तो सुना ही होगा और अगर आप काफी पहले से Internet का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है की आपने इसका उपयोग भी किया हो।

Telnet Kya hai
Telnet क्या है


Telnet एक Network Protocol है जो हमें एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को किसी Network के जरिये Connect करने में सक्षम बनाता है। अगर आप नहीं जानते है की हम किस बारे में बात कर रहे हैं तो आपको यह Post जरूर पड़नी चाहिए क्यूंकि आज हम इसी बारे में बात करेंगे की Telnet क्या है? और यह कैसे काम करता है।


Telnet क्या है?

Telnet एक Network Protocol है जिसका काम Internet या किसी भी अन्य Network पर उपस्थित दो Computers या Devices के बीच Connection बनाकर Text based communication कराना है। यह Connection सहयोगी यानी Collaborative या Bidirectional होता है।

Telnet एक Byte Oriented Data Connection होता है जो Transmission Control Protocol या Internet Protocol (TCP/IP) पर काम करता है। Telnet को सन 1969 में Internet Engineering Task Force (IETF) के द्वारा बनाया गया था।

Telnet के जरिये आप Internet या Network पर HTTP protocol के जरिये Hypertext और FTP protocol के जरिये Files के लिए request कर सकते हैं बिलकुल वैसे ही जैसे हम एक Browser (जैसे Google Chrome) में करते हैं।

Telnet एक Command Line based सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग पहले Internet को Access करने के लिए किया जाता था लेकिन आजकल इसका उपयोग ज्यादातर सिर्फ Network Devices जैसे Switch, Hubs, Access Points आदि को Setup करने के लिए ही किया जाता है।


यह भी पड़ें :-


Telnet के दो भाग होते हैं :-

Telnet Server -  अगर आप अपने Computer में Telnet का यह feature इनस्टॉल करते हैं तो आपके Computer पर Telnet Client का इस्तेमाल करने वाले लोग उनके Computer को Connect करने के लिए Request भेज सकते हैं। इसमें आपका Computer एक Server की तरह काम करेगा। 

Telnet Client -  इसके जरिये हम Server Computers का IP Address type करके Connection Request भेज सकते हैं और Connect कर सकते हैं।

Telnet Connection
Telnet Connection


IP (Internet Protocol) क्या है?

Internet Protocol को Transmission Control Protocol यानी TCP भी कहते है जब दो या अधिक Computers आपस में किसी Network पर Data ( जैसे Text या Media ) Share करते हैं तब उन्हें कुछ नियमो का पालन करना होता है इन्ही नियमो के समूह को हम Internet Protocol या IP कहते हैं। जब किसी Network में एक Computer से दूसरे कंप्यूटर में डटा भेजा जाता है तो वह Data छोटे-छोटे टुकड़ों में जाता है इन टुकड़ों को IP Packets कहा जाता है।

किसी भी Network पर उपलब्ध सभी Computers को एक Unique Address दिया जाता है ताकि Data Destination तक आराम से पहुंच सके इस Address को हम IP Address कहते हैं।

Telnet कैसे काम करता है?

Telnet काफी पुराना Software है जिसका इस्तेमाल DOS Operating Systems में किया जाता थापुराने Computers में केवल Text ही दिखाई देता था इसलिए Telnet को उस समय का Internet Browser माना जा सकता है इसमें कोई भी Graphical User Interface नहीं होता था तथा यह आज के जमाने के Internet से काफी अलग भी था।

लेकिन Telnet का इस्तेमाल आज भी किया जाता है और कई Operating Systems जैसे Linux और Windows में यह Inbuilt यानी पहले से ही उपलब्ध रहता है। जिसको हम Command Line या Terminal से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Telnet कार्य करने के लिए TCP/IP Protocol का इस्तेमाल करता है जिसमे हम Server का IP Address डालकर Connection request भेजते है इसके अलावा इसके जरिये हम Server machine से Interact भी कर पाते हैं। Connection बनाने के बाद यह Server के Physical Terminal की तरह ही कार्य करता है।


Telnet को कैसे इस्तेमाल करते हैं?

अगर आप एक Windows User हैं तो :-

Step 1 -  सबसे पहले Start Menu को Open करें।

Step 2 -  उसके बाद Control Panel ढूंढें और ओपन करें।

Step 3 -  अब Programs and Features पर क्लिक करें।

Step 4 -  अब Left Side में दिए गए Turn Windows Features On or Off पर क्लिक करें।

Step 5 -  अब इसमें Telnet Client ढूंढें और उसपर tick करके करके Ok पर क्लिक कर दें।

अब आपके Computer में Telnet Command चालु हो चुकी है जिसे आप Command Prompt में जाकर use कर सकते हैं।

अगर आप एक Linux या MacOS User हैं तो :-

Linux और macOS में telnet पहले से ही enable रहता है जिसे आप Terminal में जाकर use कर सकते हैं।


Telnet Use
Telnet In Terminal



दोस्तों, आज की Post में हमने बात की Telnet क्या है? और यह कैसे काम करता है इसके अलावा हमने यह भी जाना की इसको कैसे इस्तेमाल करते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपका इस बारे में कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें निचे comment करके जरूर बताएं और Post को अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूलें।

धन्यबाद। 

कोई टिप्पणी नहीं