HTML क्या है और क्यों Use किया जाता है?
Internet पर उपलब्ध किसी भी Website या Web Application को कई सारे Web Pages से मिलकर बनी होती है जिन्हे Web Documents भी कहते हैं इन्ही Web Pages को बनाने के लिए एक Special Markup Language का इस्तेमाल किया जाता है जिसे हम HTML कहते हैं HTML का Full Form Hyper Text Markup Language होता है। और इसके बारे में अच्छे से समझने के लिए पोस्ट तो अंत पड़े जिससे की आपके मन में जो भी HTML से related questions है सभी का जवाव मिल सके।
HTML kya hai |
HTML क्या है?
HTML एक markup language है जिसका इस्तेमाल Web Page को बनाने के लिए किये जाता है और यह HTML डाक्यूमेंट्स भी कई Tags से मिलकर बना होता है और इन html tags में अलग अलग content होता है जो web page को अपने हिसाव से तैयार करने में मदद करता है। इसको और बेहतर समझने के लिए हमें इसमें use में आने बाले जैसे Hypertext और Markup language को समझना जरुरी है।तो चलिए इनके बारे में भी जान लेते है जिससे की html को समझना और भी आसान हो जायेगा।
Hyper Text
Hyper Text को हम ऐसे समझ सकते है की जब भी कोई text लिखा होता है और उसी में कोई लिंक भी दाल देते है जिससे की उस text पर क्लिक करने हम किसी अन्य web page पर पहुंच जाते है तो इस तरह से जिस word या text पर क्लिक करते है उसे ही hyper text कहते है।इस तरह से हम कह सकते है की Hypertext दो या दो से अधिक web page या HTML डाक्यूमेंट्स को तरीका है इसे ही हम hyperlink भी कहते है क्योकि इसमें लिंक होता है।
Markup Language
Markup भाषा भी एक कंप्यूटर भाषा ही है जिसका उपयोग text documents में formatting और layout आदि को apply करने के लिए किया जाता है और मार्कअप लैंग्वेज ही वह उपाय है जिससे की text को Image, table या फिर किसी link में बदला जा सकता है इस तरह से देखे तो यह text को और भी interactive और dynamic बनाती है।Web Page
एक वेब पेज एक ऐसा document है जो अधिकतर HTML में लिखा जाता है और web browser के द्वारा translate किया जाता है देखा जाय तो एक web page या तो static होगा या फिर dynamic हो सकता है लेकिन हम html की मदद से केवल static या स्थिर web page ही बना सकते है साथ ही किसी भी URL को enter करके सम्बंधित web page की पहचान कर सकते है।HTML का इतिहास
जब हम करते है html के बारे में तो जब इसे लांच किया गया 1991 में तो इसके उपयोग को देखते हुए इसके और कई नए नए version भी हमें देखने को मिले चलिए देख लेते सभी को एक झलक में कोनसा कब launch किया गया है।HTML 1.0 - html markup language का यह सबसे पहला संस्करण था जो वर्ष 1991 में लांच था। HTML Tags का इस्तमाल भी इस समय किया जाता था।
HTML 2.0 - यह इसका अगला संस्करण था जो की website design के लिए एक standard language version था जिसे वर्ष 1995 विकसित किया गया और extra features जैसे option button, form based file upload और टेक्स्ट वॉक्स आदि।
HTML 3.2 - इसे भी जल्द ही WWWC world wide web Consortium के द्वारा की विकसित किया गया। यह version टेबल बनाने और form elements के लिए भी अधिक बेहतर option के साथ था।
HTML 4.01 - इसे वर्ष 1999 में जारी किया गया जो काफी stable या स्थिर version रहा साथ ही यह version Official Standard और Style sheets ( CSS ) तथा कई multimedia Elements के लिए scripting भी support करता है।
HTML 5 - html 5 की बात करे तो यह hypertext markup language का सबसे new version है जिसका पहला draft जनवरी 2008 में जारी किया था इसको विकसित करने में दो प्रमुख संगठन शामिल थे जिनमे से एक W3C world wide web consortium और दूसरा है WHATWG web hyper text application technology group .
HTML की विशेषता
- HTML एक बहुत ही सरल और आसान language है जिसे आसानी से समझा जा सकता है और modified किया जा सकता है।
- HTML में बहुत सारे formatting Tags होने की बजह से किसी भी presentation को ज्यादा attractive बनाया जा सकता है।
- यह एक markup language होने की बजह से एक वेब पेज को डिज़ाइन करने के लिए एक flexible way प्रदान करता है।
- यह Platform Independent है जिसे की किसी भी platform जैसे Windows, Linux और Mac आदि।
- HTML एक case - insensitive language है जिससे की हम upper case या lower case में tags का उपयोग कर सकते है।
HTML Language को कैसे सीखे?
दोस्तों, अब हमारे सामने बात आती है की आखिर html language को कैसे सीखा जाये तो यह भी आप पर ही depend करता है क्योकि यह काफी आसान भी होता है जिससे आप घर बैठे भी Online सीख सकते है इसके अलावा भी कई तरीके हो सकते है जिनके वारे में भी जान लेते हैOnline सीखे
इंटरनेट के इस दौर में बात करे तो अब सब कुछ डिजिटल होता जा रहा रहा तो क्यों न हम भी इसी का फायदा उठाये और ऐसे ही डिजिटल चीज़ो को घर बैठे ही सीखे बो भी free में।जी हाँ दोस्तों इंटरनेट पर कई साड़ी वेबसाइट है जो की फ्री में ऐसे course कराती है और हम बहा से सीख पाते है। इसके अलावा भी यदि आप चाहे तो YouTube का सहारा भी ले सकते है जो आज के समय में बहुत ही उपयोगी साधन बन गया है जहा पर आप free video tutorial को देखकर भी सीख सकते है।
Offline सीखे
दोस्तों इसके लिए आप किसी भी अपने पास के computer center को भी join कर सकते है जहा offline html का course कर सकते है परन्तु इसके लिए कुछ पैसे भी देने होते है जो की अलग अलग institute की अलग अलग हो सकती है।इसके यदि आप चाहते है घर बैठे सीखना बो भी ऑफलाइन तो फिर इसके लिए आप किताबो का सहारा ले सकते है जहा से html की book को मार्किट से खरीदकर उससे भी सीख सकते है।
दोस्तों, आज हमने बात की HTML क्या है और क्यों Use किया जाता है? उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।
कोई टिप्पणी नहीं