Apple AirTag क्या है और इसके Features - हिंदी में।
हेलो दोस्तों, हाल ही में Apple एक ऐसे device को लेकर आया है जिससे आप अपनी किसी भी चीज को बड़ी आसानी से Track कर पाएंगे हम बात कर Apple के AirTag device के बारे में जो की हाल ही में 30 अप्रैल 2021 को launch किया गया है और इसी के बारे के बारे में आज हम जानने बाले आखिर AirTag क्या है? और यह कैसे काम करता है।
दोस्तों कई बार होता की आप अपनी बहुत important चीजे जो की गुम हो जाती है उन्हें फिर दोबारा से search नहीं कर पाते है इसी के लिए एक छोटा से device है AirTag जो की Find my Network के द्वारा किसी भी चीज को track करने में आपकी मदद करेगा तो चलिए जान लेते है इसके बारे में।
Apple AirTag क्या है?
AirTag एक ऐसा Electronic device है जो Tracking system पर कार्य करता है इसे Apple कम्पनी के द्वारा ही iPhone, iPad या smartphone के लिए ही develop किया है जो की Find My Network पर काम करता है जिसे हम अपने device में Find my network पर connect करके track कर सकते है।
Apple AirTag |
साथ ही इसे और powerful बनाने के लिए apple ने इसमें U1 chip Ultra Wideband technology का भी use किया है और इसी से ही Location के जरिये इसे सर्च करने में मदद होती है और और यदि ये Bluetooth की rang रहता तो इसे आप Voice features से भी search कर सकते है।
AirTag को और भी आसान शब्दों में समझने की कोशिश करते है कभी आपका Smartphone कही गुम हो जाता है तो आप उसे किसी दूसरे mobile से find my device के द्वारा search कर सकते है ऐसे ही जब आपका कोई important सामान जैसे बैग, पर्स या फिर bike, car आदि भी यदि कही ग़ुम या चोरी हो जाती है तो ऐसे में आप इस AirTag को उसके साथ में पहले से ही लगा दे तो फिर आप उस चीज को इस device की मदद से location track कर search कर सकते है।
यह भी पड़ें :-
AirTag कैसे काम करता है?
दोस्तों जैसे की हमने इसके बारे में बात की कि यह Find My Network तकनीक पर काम करता है जो की पूरी तरह से Tracking करने के लिए use किया जाता है एक छोटा device होने की बजह से किसी भी खास चीज के साथ हम इसे लगा सकते है।
सबसे पहले आप उस किसी सामान जैसे बैग में यह AirTag रख दीजिये अब यदि यह आपके Bluetooth की rang में है इससे इससे एक voice आएगी या फिर आप अपने mobile जिसमे find my device Application है उसी से "Siri" से voice command भी दे सकते है।
यह भी पड़ें :-
इसके आलावा यदि Bluetooth rang के बाहर है तो आप Location के जरिये भी इसे सर्च कर सकते है जिससे आप किसी भी अपनी Important चीज को खोज सकते है।
इस तकनीक को विकसित करने लिए ही Apple ने अपनी Find My Network की Bluetooth और U1 चिप की Ultra Wideband technology का इस्तेमाल किया है।
AirTag में मिलने बाले features
- सबसे पहले तो यह ऐसा डिज़ाइन किया है जो size में काफी छोटा है जिससे use करने में comfortable है।
- Battery life इसकी लगभग 1 year है जिससे बार बार चार्ज करने की भी समस्या नहीं होगी।
- AirTag में IP67 तकनीक का use किया जिससे इसमें धुल और पानी से सुरक्षा करता है।
- apple के U1 चिप Ultra Wide-band technology का use किया गया है।
- इसमें Speaker का भी use किया गया है जो Find My Device से connect करने पर active हो जाता है।
- Apple द्वारा design किया है जो की अपनी सिक्योरिटी का खतरा नहीं रहता है।
यह भी पड़ें :-
AirTag की कीमत और यह कब उपलब्ध होगा?
दोस्तों, जैसे की आप जानते है Apple अपने Product के लिए जाना जाता है और साथ इसके product भी काफी महंगे है पर Apple ने एक ऐसा Device launch किया है जिसे हर कोई बड़ी ही आसानी से खरीद पाने में सक्षम होगा।
AirTag की Online booking 30 April 2021 से शुरू कर दी है जिसे आप एक Device के लिए 3190 रूपए pay करने पड़ेंगे और यदि आप 4 का pack लेते है तो आपको 10900 रूपए ही pay करने होंगे और इसी के साथ में आप free में इस AirTag को Emoji के रूप में भी personalize कर सकते है।
दोस्तों, आज हमने बात की Apple AirTag क्या है और इसके Features क्या है उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।
कोई टिप्पणी नहीं