GNOME क्या है - What is GNOME in Hindi

हेलो दोस्तों, अगर आप एक Linux User हैं या Linux के बारे में पड़ रहें है और Free और Open-source software में Interest रखते हैं तो आपने GNOME प्रोजेक्ट या GNOME Desktop Environment का नाम तो सुना ही होगा यह Linux Community में बहुत पॉपुलर और लोकप्रिय Software है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी Popular GNU Linux Distributions में होता है। अगर आपको यह Confusion है की GNOME को क्या पड़ा जाता है तो English Dictionary के अनुसार इसे "नोम" (Noum) पड़ा जाता है लेकिन Linux Community में इसे ज्यादातर "ग्नोम" और कभी-कभी "जीनोम" (Genom) पड़ा जाता है।


GNOME Desktop kya hai in Hindi


GNOME Desktop Environment Linux के अलावा FreeBSD Operating System के लिए भी उपलब्ध है।


GNOME क्या है?

GNOME एक Graphical User Interface (GUI) और Basic Desktop Software का Set है जिन्हे Desktop Environment कहते हैं यह Linux Distributions या Unix-Like Operating Systems के लिए उपलब्ध है। एक Desktop Environment User को अपने Computer को Use करने के लिए जरूरी Graphical चीज़ें Provide कराता है जैसे Application Menu, Activity Bar, File Manager, System Settings और इनके अलावा कुछ जरूरी Software जैसे Image Viewer, Music Player Calendar आदि।


GNOME Screenshot
GNOME 40 Activity View Screenshot


Full Form

GNOME का Full Form पहले GNU Network Object Model Environment हुआ करता था लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया क्यूंकि यह अब इसकी Functioning को प्रदर्शित नहीं करता है।


Versions

GNOME Desktop का Initial Version 1997 से 1999 के बीच Develop हुआ था और आने के साथ ही यह काफी Popular भी हुआ जिसे कई सारे Linux Distros में Default DE के रूप में इस्तेमाल किया गया इसके अलावा अगर इसके Current Versions की बाद करें तो फिलहाल GNOME 3.36 (Ubuntu 20.04) , GNOME 3.38 (Ubuntu 21.04 और Arch Linux) और GNOME 40 सुचारु रूप से उपलब्ध है। GNOME के Latest Version GNOME 40 को Use करने के लिए आप Fedora Workstation Edition इस्तेमाल कर सकते है।


Customization

इसके अलावा GNOME Desktop Environment बहुत ही Minimal और Customizable है जिसमे आप अपने मन पसंद Themes और Icon Set इस्तेमाल कर सकते हैं। GNOME Gtk toolkit का इस्तेमाल करता है जो की बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और इसके लिए आपको pling store की gnome-looks नाम की website पर कई सारे Themes मिल जाएंगे।


Desktop Environment क्या है?

Desktop Environment एक Unix-Like Operating System में Graphical Shell होता है जो User को Computer से Interact करने के लिए एक User Interface Provide कराता है जिससे इसे इस्तेमाल करना आसान हो जाता है Desktop GUI की मदद से हम किसी भी Software को इस्तेमाल करना, File Access करना, Multimedia Use करना आदि काम आसानी से कर पाते हैं।

Linux Distributions के लिए बहुत सारे Desktop Environment उपलब्ध हैं लेकिन फिलहाल इनमे KDE और GNOME बहुत ही Popular हैं।


Desktop Environment के Example :-

  • GNOME
  • KDE
  • Xfce
  • Pantheon
  • Cinnamon
  • Mate

GNOME Desktop Environment के features


User Friendly :-

GNOME के सभी Version User Friendly हैं लेकिन GNOME 40 की बात की जाए तो इसने Linux को Personal Computing के लिए और भी सुलभ बना दिया है क्यूंकि इसमें Multiple Desktop, Software Center, Touchpad Gesture Support जैसे कई सारे Features दिए गए हैं।


Extensible :-

GNOME Desktop का यह feature उसे Windows और macOS के साथ साथ बाकी Linux DE से भी अलग बनता है। GNOME Desktop में आप Extensions की मदद से नए Features Add कर सकते हैं और यह Features आपको बिलकुल Native Features की तरह ही लगेंगे इसके लिए आपको GNOME Extension Store पर कई Extensions मिल जाएंगी।


Included Apps :-

इसमें आपको लगभग सारी जरूरी Apps जैसे Software Center, Web Browser, File Manager, Calendar, Weather, Audio Video Player आदि मिल जाएंगी लेकिन इनके अलावा इसमें आपको कुछ Advanced Apps जैसे GNOME Boxes (Virtualization App) भी देखने को मिलती है।


Online Accounts :-

GNOME आपको Online Accounts का Feature भी Provide करता है जिसकी मदद से आप अपने Google, Microsoft Account या दूसरे किसी Account से Sign In करके Contact, Calendar आदि sync कर सकते हैं इसके अलावा Sign In करने के बाद आपको File Manager में Google Drive Option भी मिल जाएगा जिससे आप इसे Direct Access कर सकते हैं।


यह भी पड़ें :-


GS Connect :-

GS Connect ऐसे तो एक GNOME Extension ही है लेकिन यह एक बहुत ही कमाल की चीज़ है क्यूंकि इसके जरिये आप अपने Phone में आने वाले Notifications को, Phone Calls, Contacts, Messages, Files आदि को Direct अपने Computer और Mobile के बीच Sync कर सकते हैं इसके अलावा PC को अपने Phone से Control करना, File Share करना, Clipboard Sharing आदि Option भी इसमें देखने को मिलते हैं।


GSConnect Screenshot
GNOME GSConnect


दोस्तों, आज हमने बात की GNOME Desktop Environment क्या है उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।


1 टिप्पणी: