BYJU's App क्या है? इसे कैसे Download करें
हेलो दोस्तों, Technology के इस युग आज हम देखे तो सब कुछ हमें Internet पर आसानी से उपलब्ध है और इसी में से एक है Education जो की आज समय में लगभग online platform पर उपलब्ध है पर सबसे बड़ी तो यह है की अब इंटरनेट पर content तो बहुत सारा है पर जरुरत यह है की इसमें हमें कैसे एक अच्छा quality content मिल सके है।
BYJU's App क्या है |
आज बात करेंगे BYJU'S Application के बारे में जो की आजकल काफी popular हो रही है और अपने भी कही न कहि Byju's app का Ads तो देखा ही होगा क्योकि ये mobile पर Google या YouTube के अलावा हाल में चल रहे IPL match में भी इसका जमकर प्रचार ads के द्वारा किया जा रहा था।
तो ऐसे में हमारे लिए भी यह जानना जरुरी है आखिर क्यों ये इतना ज्यादा use किया जा रहा है और साथ में यदि आप एक student है तो आपके लिए तो बहतु ही helpful होने बाली है।
BYJU'S App क्या है?
Byju's एक online learning app है जो की Students की पढ़ाई के लिए digital माध्यम से शिक्षा देने का काम करता है इसकी सबसे बड़ी बात यह किसी एक exam के लिए ही नहीं है यह एक ऐसा platform बन गया है जहा आप LKG या Class 1 से 12 तक CBSE board और कई State board के साथ NCERT pattern की सभी classes उपलब्ध है वो अनुभवी teacher के द्वारा virtual माध्यम से सिखाया जाता है।
Byju's अब class 1 से 12 तक ही सीमित नहीं है बल्कि अब आप यहाँ से लगभग सभी competition exams की तैयारी कर सकते है जैसे - IAS, JEE, CAT, NEET और भी इसके अलावा कई सारे exams की तैयारी यारी अब एक platform पर उपलब्ध है और घर बैठे हम सभी की तयारी आसानी से कर सकते है।
और बात करे तो इसमें अलग अलग courses के लिए हमें अलग अलग subscription लेने की जरुरत होती है और इसके लिए payments भी आप online ही UPI, BHIM, Google pay या किसी भी online platform से सकते है और फिर बिना रुके घर बैठे पढ़ाई जारी रख सकते है।
BYJU'S App को कैसे download करे?
Byju's को अभी तक 75 + million से ज्यादा लोगो ने download किया है और एक बात है इसकी popularity के कारण ही कई सारे market में इसके fake application भी उपलब्ध है इसी लिए आप इसकी Original site जो की नीचे दी गयी है बहा से download कर ले।
BYJU'S में कैसे Register करें?
जैसे ही आप Byju's app को download कर लेते है उसके बाद में इसे use करने लिए ये आपको Ragister करने का बोलता है इसके लिए आप नीचे दिए Steps को follow करे।
Step 1 - सबसे पहले download करने के बाद open करे जिसमे आप अपने मनपसंद Courses को select करे।
Step 2 - जैसे ही आप course select कर लेते है अब आपको नाम, मोबाइल नंबर और Email, city डालना होगा।
Step 3 - सभी details को fill करने के बाद register पर click करे।
Step 4 - अब नंबर पर एक Otp आएगा उसे डालकर आप account create कर सकते है।
इस तरह से आप Byju's app से जुड़ जायेंगे और और videos आदि देख सकते है।
BYJU'S Application में कौन कौन से course उपलब्ध है?
जैसे की हमने इसके बारे में ऊपर भी बात की है फिर ये जानना जरुरी है आखिर कोनसे students के लिए ये important है और इसका इस्तेमाल कर सकते है।
सबसे पहले तो class 1 से 12 class के students के लिए CBSE और State Boards जैसे MP board, UP board और भी कई सारे states board के exam preparation कर सकते है।
इसके आलावा IAS, CAT, UPSC, NEET, JEE साथ ही Bank Exams भी यह उपलब्ध है इसके अलावा भी सारे Competitive एग्जाम की preparations आप यहाँ से कर सकते है।
दोस्तों, आज हमने बात की BYJU's App क्या है? इसे कैसे Download करें उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।
कोई टिप्पणी नहीं