Windows 10 में Task Manager क्या है? हिंदी में

हेलो दोस्तों, अगर आप एक Windows 10 User हैं तो आपने Task Manager का नाम तो सुना ही होगा Windows में Task Manager का Option काफी पहले लगभग 1996 के Windows NT 4.0 से उपलब्ध है इसके पहले Windows में इन कामो के लिए System Monitor नाम का एक Tool दिया जाता था जिसे Windows 3.1 में Introduce किया गया था। 1996 यानी अपने Release के बाद से यह Windows के लगभग हर Version में उपस्थित है और बाकी Preinstalled Software की तरह ही उपयोग में लिया जाता है।


Windows me task manager kya hai in hindi


आप लगभग सभी Operating Systems में इसके जैसा System Monitoring Tool देख सकते हैं।


Task Manager क्या है?

Windows 10 में Task Manager एक ऐसा Tool है जो Task, Processes और Services को Manage करने, Resource Usage को Monitor और Startup Programs को manage करने के लिए दिया जाता है। यह Basically एक System Monitoring टूल है जिसका उपयोग बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। Task Manager को आप Apple के macOS में दिए जाने वाले Mac Activity Monitor या Ubuntu Linux या किसी और Linux Distribution के GNOME Desktop Version में दिए जाने वाले GNOME System Monitor की तरह समझ सकते हैं।

अगर आपने Task Manager को कभी इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको यह जान लेना चाहिए की इससे कई सारे जरूरी काम जैसे की Hang हुए Programs या Apps को Close करना कोनसा App कितनी Memory ले रहा है यह देखना या Computer के Start होने पर Automatic Open होने बाली Files या Apps को Manage करना आदि।


Task Manager


ऊपर दी गयी Image में आप Task Manager को देख सकते हैं इसमें आपको कई सारे अलग-अलग Tabs और ऊपर एक Menu बेर दिखाई देता है जिसमे आप अलग-अलग चीज़ों को देख सकते हैं।


Windows 10 में Task Manager को कैसे Open करें?

Windows 10 आप कई तरीको से Open कर सकते हैं जिनमे से कुछ इस प्रकार है :-


Ctrl + Shift + Esc की मदद से

Windows में Task Manager को Open करने का यह तरीका सबसे सरल है इसके लिए आपको सिर्फ अपने Keyboard में Ctrl यानी Control, Shift और Esc यानी Escape तीनो Buttons को एक साथ दबाना होगा।


Ctrl + Alt + Del की मदद से

Windows Operating Systems में यह Shortcut बहुत ज्यादा Popular है और हो सकता है आपने भी कभी न कभी इसके बारे में सुना या इसे इस्तेमाल किया होगा। इसके जरिये भी आप Task Manager को Open कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले Ctrl यानी Control, Alt यानी Alternate और Del यानी Delete तीनो Buttons को एक साथ दबाना होगा उसके बात आपके सामने कुछ Options आएँगे जिनमे से आप Task Manager सेलेक्ट कर सकते हैं।



Run की मदद से

इसके लिए आपको सबसे पहले "Run" Dialog Box को Open करना होगा जो आप Windows Key और R को एक साथ दबाना होगा या इसे आप Start Menu में "Run" Type करके भी Open कर सकते हैं। Run Dialog ओपन होने के बाद उसमे आपको "taskmgr.exe" टाइप करना होगा (बिना quotation के) उसके बाद आप OK या Enter दबाएं।


Task Manager Using Run Dialog


Windows Explorer की मदद से

इसके लिए आप This PC या किसी भी अन्य Folder को Open कर सकते हैं या उसके बाद Windows Explorer के Address Bar में "taskmgr" टाइप (बिना quotation के) करके Enter दबाकर भी आप Task Manager को Open कर सकते हैं।


Task Manager Using Windows Explorer


Task Manager को कैसे Use करें?

जैसा की हमने पहले भी बताया की Task Manager से आप काफी सारे जरूरी Task कर सकते हैं जिसके लिए इसमें आपको इसमें कई सारे Options दिए जाते हैं तो आइये इनके बारे में बात करते हैं।


Note :- Task Manager को इस्तेमाल करना थोड़ा Risky होता है जिसमे System Processes को Kill करने से Data Lose का Risk भी शामिल है इसका Use अपने Risk पर करें।


निचे दिए गए सभी कामो को करने के लिए आपको सबसे पहले Task Manager को Open करके "More Details" के Option को Click करना होगा।


Freezed या Hanged App को Close करें :-

Step 1 - सबसे पहले Task Manager को Open करें।

Step 2 - अब "Processes" Tab में उस App या Window का नाम ढूंढें जिसे आप Close करना चाहते हैं।

Step 3 - अब उस पर Right Click करके "End Task" के Option पर Click करें।



किसी भी App का RAM या CPU Usage देखें :-

Step 1 - Task Manager को Open करने के बाद Processes Tab में जाएं।

Step 2 - इसमें आप जिस भी App का CPU या RAM Usage देखना है उसे ढूंढें।

Step 3 - App के नाम के ठीक बगल में ही आप उसका CPU तथा Memory (RAM) यूसेज देख सकते हैं।


Startup Apps को मैनेज करें :-

Step 1 - सबसे पहले Task Manager को Open करने के बाद Startup Tab में जाएं।

Step 2 - इस Tab आप उन सभी Apps, Files या Processes की List देख सकते हैं जो Windows के Start होने के बाद ही Open हो जाते हैं।

अगर आपके Computer में कोई Bloatware Installed है जो Startup में अपने आप Open हो जाता है तो आप इस लिस्ट में उसपर Right Click करके Disable (बंद) कर सकते हैं।

इसके अलावा आप Performance Tab में जाकर Performace Usage और App History में जाकर Apps की Usage History भी चेक कर सकते हैं।


दोस्तों, आज हमने बात की Windows 10 में Task Manager क्या है उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।


कोई टिप्पणी नहीं