CSS क्या है और यह कहाँ Use होता है?

हेलो दोस्तों, यदि आप एक web developer हैं तो आज का ये आर्टिकल बहुत ज्यादा फायदेमंद होने बाला है और इसके आलावा यदि Computer में अपनी रूचि रखते है और website आदि बनाने का काम करते हो या फिर आप normal एक Student है तो उनके लिए आज का ये पोस्ट बहुत helpful होगा क्योकि इसमें इसमें आज बात करने बाले है CSS के बारे में जिसमे हम देखेंगे CSS क्या है और इसके क्या उपयोग है तथा इसे कहा use किया जाता है।


CSS क्या है
CSS क्या है


यदि आपने हमारी इसके पहले की पोस्ट HTML क्या है? इसे भी देखा है तो आज आपको CSS और भी अच्छे से समझने बाले है क्योकि CSS और HTML दोनों ही एक दूसरे से कितने ज्यादा related ये भी आज जान जायेंगे।
 
जिस तरह से हम किसी web page को बनाने के लिए किसी html का use करते है जो की एक markup language है तो ठीक उसी से इस web page को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए ही हम CSS का इस्तमाल करते है जैसे हम google पर देखते है कई website होती है जो की बहुत अच्छे से design की जाती है जो देखने में भी अच्छी और attractive लगती है। 


CSS क्या है? What is CSS In Hindi

CSS एक Designing language है जिसका फुल फॉर्म Cascading Style Sheet होता है जैसा की नाम से ही स्पष्ट हो रहा है किसी भी web page या web application को बनाने के लिए उसमे use में आने बाले font, Color, Style या फिर Paragraph के आदि सभी को एक निश्चित क्रम में या यु कहे की इन सभी उपयोग ही उस वेब पेज को आकर्षक बनाने में किया जाता है।



CSS3 Logo
CSS3 Logo




CSS को और भी अच्छे से समझने के लिए हम कह सकते है की जब आप किसी Browser में उपलब्ध web page में जो कंटेंट होता है उसमे सभी चीजे अलग अगल तरह से design की जाती है इसको इसे समझते है जैसे कोई Image, text ता paragraph में कोनसा color, font style या फिर size और उसकी position आदि सभी CSS language के द्वारा ही design की जाती है।

इस तरह से हम कह सकते है की जब आप एक HTML language का use करते है तो उसके द्वारा आप एक Browser का web page तो बना लेते है पर उसमे जो डिजाइनिंग करनी है वह आप CSS Language का इस्तेमाल बिना नहीं कर सकते है।



क्योकि जैसे की आप जानते है HTML से web page तैयार करते है तो देखने इतना अच्छा नहीं लगता पर जब आप CSS का इस्तमाल करते है तो ये  page को Attractive वल्कि काफी fast भी बना देगा जिससे किसी भी website को load होने में भी काम समय लगता है। 


CSS के प्रकार (Types)

CSS को और भी गहराई से समझने के लिए इसके प्रकारो के बारे में भी जान लेते है जिससे की आपको भी एक वेहतर अनुभव मिल सके।

CSS को किसी भी web page में मुख्य रूप से 3 प्रकार से ही इस्तमाल किया जाता है जो की नीचे दिया गया है।

Inline Style sheet

जब किसी भी web page में हम inline style sheet का इस्तमाल करते है तो हमें यह विकल्प की सुविधा मिलती है की हम वेब पेज के किसी एक elements में कोई बदलाव करते है तो इससे किसी भी दूसरे elements पर कोई effect नहीं पड़ता है। 
या फिर हम कह सकते है की किसी निश्चित HTML elements को configure करने के लिए इसी type का use किया जाता है। 

Example :-




Embedded or Internal Style Sheet

internal style sheet का मुख्य रूप से उपयोग html पेज के head section में <style> tag जोड़ने के लिए किया जाता है इस तरह यह एक page को style करने का प्रभावी तरीका है जब भी इस style elements का use किया जाता है तो इसके साथ ही में type attribute भी इस्तेमाल होता है और जैसे ही ये type attribute ही किसी documents में इस्तेमाल होने बाले Style का निर्धारण करता है।

Example :-



External Style Sheet

external style की बात करे तो यह अन्य से काफी महत्वपूर्ण style है इसका इस्तमाल करके आप अपने web page में किसी अन्य बाहरी .css file से लिंक कर सकते है जो की आपके device में किसी भी text एडिटर के द्वारा बनाया जा सकता है जैसे Notepad ++ का भी use कर सकते है। 

अगर हम इस style sheet की बात करे तो किसी भी बड़ी website को design करने के लिए external style का ही use किया जाता है और एक एक खास बात इसकी की यह पूरी website को एक साथ और एक भी बार में पूरी change कर सकते है।

Example :-




इस तरह से हमने CSS के types के बारे जान लिया है पर इसको अब इतना ज्यादा इस्तमाल किया जाता है तो इसके उपयोग करने से क्या क्या फायदे है वो भी जानना जरुरी है।


CSS के फायदे

CSS के आने के बाद से ही किसी भी web page में होने बाले कई बदलाब को बड़ा ही आसान बना दिया और इसके काम ही इसको इतना महत्वपूर्ण बनाते है ऐसे तो ये बहुत ज्यादा useful है फिर नीचे इसके कुछ common & important कामो को बताया है। 

समय की बचत

दोस्तों इसको हम ऐसे समझ सकते है की जब हम एक बार ही CSS rules लिखते है पर उनका कई बार use कर सकते है जैसे जब आप  Style sheet को तैयार करते है तो उसे आप कई Web page पर apply कर सकते है और इस तरह से हम कह सकते है की अलग अलग HTML page के अलग अलग या बार बार CSS rules या codes  लिखने की जरूरत नहीं पड़ती है जो की हमारा समय बचाती है। 


Maintain करने में आसान

CSS को इस्तमाल करने का सबसे बड़ा फयदा है की किसी भी बड़ी website या documents को maintain करना काफी आसान हो जाता है इसको आसान शव्दो में ऐसे समझ सकते है की किसी भी website के लिए केवल एक ही stylsheet file में ही CSS rules या codes को set कर पाते है इस तरह से एक file का maintenance काफी आसान हो जाता है। 
और ऐसे हम एक साथ कई सारे page को एक साथ manage कर पाते है।


Page load होने की speed में सहायक

किसी भी web page को load होने में लगने बाला समय बहुत जायदा important होता है जो की किसी भी website की Ranking के लिए भी बहुत जरुरी होता है ये किस तरह काम करता है तो इसे ऐसे समझ सकते है की किसी भी web page में कई सरे Elements होते है और इन्ही के लिए फिर कई सारे Style rules भी set करना होता है  जिससे web page का size बहुत बड़ जाता है और इसी के लिए ही CSS की मदद से केवल एक ही Style sheet में सभी elements के लिए कई सारे style rules set कर सकते है।


Search Engine Ranking में सुधार

किसी भी website के लिए उस पर आने बाला Traffic बहुत ज्यादा important होता है और कहे की search engine में किसी भी website को rank कराने के लिए किसी भी web masters के लिए CSS बहुत ही ज्यादा useful होता है क्योकि css ही search engine पर web page को access करने में मदद भी करता है। 


दोस्तों, आज हमने बात की Windows 10 में Fonts कैसे Install करें उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।


कोई टिप्पणी नहीं