IDE क्या है - Integrated Development Environment In Hindi

हेलो दोस्तों, अगर आप Software Engineering से जुड़े काम जैसे Coding, Web Application Development आदि करते या सिख रहे हैं तो आपने IDE का नाम तो सुना ही होगा। किसी भी तरह का Code लिखने और Software Develop करने के लिए हमें उसके लिए जरूरी Tools के बारे में Basic जानकारी होना जरूरी है।


IDE In Hindi


जैसे Photos को Edit करने के लिए Photoshop और Office के कामो के लिए MS Office को सीखने की जरूरत होती है वैसे ही Software को Develop करने के लिए भी उससे Related Tools के बारे में सीखना भी जरूरी है। IDE इस काम के लिए एक बहुत ही जरूरी Tool होता है जिसके बारे में हम आज की Post में बात करने वाले।


IDE क्या है? (Explanation)

IDE यानी Integrated Development Environment एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो Software या Application Develop करने के Tools एक Single Software में Combine करके देता है इसमें Basically एक Source Code Editor, Simple और Repeatable Task Automation और एक Debugger भी होता है।

इसके अलावा कुछ IDE में तो Compiler और Interpreter भी Preloaded होते हैं जिससे आपको अलग से कुछ भी Setup करने की जरूरत नहीं होती है जैसे Visual Studio में। NET से Related और NetBeans में JDK आदि होते हैं। इसके अलावा IDEs में Version Control System जैसे Git भी Integrated होता है जिससे आप Code में Locally या Remotely (GitHub पर) Changes Commit कर सकते हैं।


IDE और Code Editors में अंतर

अगर आप Techtofact को Regularly Follow करते हैं तो आपको यह तो पता ही होगा की Visual Studio Code क्या है यह एक Text या Code Editor है जो IDE की तरह ही होता है लेकिन इनमे कुछ अन्तर होता है जो इस प्रकार हैं :-

  • ज़्यदातर IDE को किसी Specific काम के लिए बनाया जाता है जैसे Android Studio को Android Apps बनाने के लिए जबकि आजकल के Modern Code Editors को हम कई सारे तरह के Programs के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कई IDE में Compiler या Interpreter भी दिया जाता है जिससे Code को Directly Run या Compile किया जा सके जबकि Code Editors में ऐसी कोई सुबिधा नहीं दी जाती।
  • इसके अलावा IDE में Built In Debugger, Auto completion और Version Control का Option भी दिया जाता है जबकि ज्यादातर Code Editors में ये Features नहीं दिए जाते या Extensions की मदद से Install करने होते हैं।
  • IDEs, Code Editors के मुकावले ज्यादा Resources इस्तेमाल करते हैं और Size में बड़े भी होते हैं।


IDE के Features

ऐसे तो एक IDE में कई Features होते हैं लेकिन कुछ Basic Features की बात करें तो ये कुछ इस प्रकार हैं :-


Syntax Highlighting

यह एक बहुत ही जरूरी Feature है Programs में इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग तरह के Syntax को अलग-अलग रंग में दिखाता है जिससे Code को पड़ना Debug करना और समझना आदि आसान होता है।


Integrated Version Control

इसमें आपको Integrated Version Control का System दिया जाता है जिससे आप इसमें GUI का इस्तेमाल करके भी Git आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Autocomplete

Autocomplete के अंदर Suggestions, Method Names, Parameter Hints या किसी Object के अंदर की Properties को दिखाना आदि शामिल है।


Debugging

लगभग हर IDE में हमें Debugger दिया जाता है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने Programs के Bugs को कम कर सकते हैं।


दोस्तों, आज हमने बात की IDE क्या है - Integrated Development Environment In Hindi उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।


3 टिप्‍पणियां: