Chrome में Incognito mode क्या है - Hindi में

हेलो दोस्तों, कई बार आपने देखा होगा की जब आप किसी भी Web Browser जैसे Google या YouTube आदि में तो हम जो कुछ भी  देखते है वो History के रूप में bookmark और cache मेमोरी में save हो जाता है और जब आप दूसरी बार उसी Browser का use करते है तो वो सब चीजे आप देख सकते है जो अपने सर्च की थी।


Incognito Mode In Hindi


दोस्तों ऐसे में कई बार क्या होता है कि कुछ चीजे Private या personal होती है और जिनको हम नहीं चाहते कि कोई और भी देख सके चाहे वो आप अपने Mobile या Computer में search कर रहे है या फिर किसी और के device में आप Incognito mode का use करते है तो कोई  भी आपके द्वारा search की हुई चीज नहीं देख पायेगा।



आज के इस आर्टिकल में Incognito mode क्या है और इसे कैसे use किया जाता है जैसे सवालों का जवाव बड़ी ही  आसानी से समझने की कोशिस करेंगे।


Incognito Mode क्या है? (Explanation)

जब भी आप किसी web browser या application में जैसे google, YouTube या Chrome आदि में कुछ भी search करते करते है और साथ में उसमे Incognito mode को ON कर देते है तो अब जो भी search करते है आप जैसे ही browser को बंद करते है आपके द्वारा search या bookmark की चीजे सब Clear हो जाती है इसके लिए आपको अलग से data clear करने की जरुरत नहीं पड़ती है।

कई बार अपने इसे private browsing या privacy mode के नाम से भी सुना होगा और जैसे की इसके नाम से समझ सकते है की इसमें हमारे द्वारा जो activity होती है वो पूरी तरह से private होती जिसे google या कोई अन्य Browser अपने server में save नहीं करता न ही वह डाटा cache memory में save होता है।



इस तरह से हमें एक safe और secure या और आसान शब्दों में कहे तो Incognito mode के रूप में एक private mode मिल जाता है जिसे आप कही भी use कर सकते है।

साथ ही दोस्तों आपको बता दे ये Incognito mode किसी एक web application या browser तक सीमित नहीं है  तक की इसे तो Apple के Safari, Google Chrome, Microsoft Edge, Mozilla Firefox आदि में भी  Incognito Mode को ON करके use कर सकते है।


Incognito Mode कैसे काम करता है?

Incognito mode के कार्य को समझना बहुत ही आसान है जिसमे आप जैसे ही एक new Incognito mode window को create करते है तो  browser में एक नया ही session शुरू होता है और उसको close करते है तो आपका सभी data इस session ही clear हो हो जाता है।

इस तरह से Incognito mode में आपका browsing history, cookies, site का data या information जो भी आपके device में save नहीं की जाती है इसका मतलव है आपके द्वारा use किये browser में कोई भी data या history save नहीं  रहती है जिस कारण कोई भी यदि अन्य आपके device का use करता है तो उसे कुछ पता नहीं चलता है।



साथ ही यदि आप Incognito mode के द्वारा ही किसी website में प्रवेश करते है तो यह default रूप से आपके account को उस website पर signing या signup नहीं करता है जिससे हम पूरी तरह safe होते है और वह website भी हमारे browser या device का data read नहीं कर पाती।


Incognito Mode को कैसे ON करे?

दोस्तों सबसे पहले आप यह सेलेक्ट कर ले की आप Incognito mode को किस browser में on या नई window को create करना चाहते है क्योकि इसमें आपको  लगभग सभी browsers को use करने का option देता है जैसे  Safari, google chrome, Microsoft edge, Mozilla Firefox आदि में भी अब इसे use कर सकते है।

इसको On करना बहुत ही आसान है बस नीचे कुछ steps दिए हुए उनको follow करे-

1 ) सबसे जिस भी browser में Incognito mode को on करना चाहते है उसे open करे।

2 ) अब इसमें आपको सबसे ऊपर right side में three dots दिखेंगे जिन पर क्लिक करे।

3 ) अब इसमें New Incognito Mode पर क्लिक करे।


इस तरह आपके सामने एक नयी Window ओपन हो जाएगी जहा आप कुछ भी personal या private काम के लिए use कर सकते है।

YouTube में Incognito Mode खोलने के लिए अपने Profile Picture पर क्लिक करके "Turn On Incognito Mode" पर Click करे।


दोस्तों, आज हमने बात की Chrome में Incognito mode क्या है - Hindi में उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।


1 टिप्पणी: