सॉफ्टवेयर क्या है? परिभाषा और प्रकार
हेलो दोस्तों, यही आप सोच रहे है की Software के बारे में आसान भाषा में जान सके जिससे हमें पूरा समझ आ सके की आखिर कोई भी Software किसी सिस्टम के अंदर कैसे Run करता है या फिर यू कहे की किसी Computer की Processing समझने के लिए सबसे पहले आपको पता होना जरुरी है आखिर Software क्या होता है और किसी सिस्टम में इसका क्या योगदान होता है।
तो दोस्तों आपको बता दे की अगर आपने कभी भी थोड़ा बहुत यदि Computer के बारे में पड़ा होगा तो देखा होगा की सबसे पहले हमारे सामने Software और Hardware आते है क्योकि किसी भी computer के निर्माण में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर ही मुख्य होते है और इनको समझ लेना यानी की computer के fundamental Structure को समझ गए और ऐसे ही आज हम बात कर रहे है Software के बारे में। जिसमे हम साथ में ही Software के प्रकार के बारे में भी चर्चा करने बाले है।
सॉफ्टवेयर क्या है?
सॉफ्टवेयर क्या है? |
सॉफ्टवेयर अपने आप काम नहीं करते उनको हम अपने काम के हिसाब से इस्तेमाल करते है हमें सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए कुछ जरूरी उपकरणों की जरूरत पड़ती है जिन्हें हम हार्डवेयर कहते है हार्डवेयर को हम अपने हाथो से छु सकते है।
सॉफ्टवेयर को अपनी आँखों से देख सकते है लेकिन नहीं छु सकते है क्योंकि हार्डवेयर एक पदार्थ होता है जबकि सॉफ्टवेर कोई पदार्थ नहीं है यह बस कंप्यूटर के अंदर इंसानों द्वारा लिखे गए कुछ आदेशो का समूह है जिनके जरिये हम कंप्यूटर से अपना काम करवाते है। एक सॉफ्टवेर किसी एक ख़ास काम के लिए ही बना होता है।
इसके अलावा आपने हमारी इसके पहले की पोस्ट नहीं देखी तो इसे भी जरूर देखे। 👉 Software कैसे बनाये? सॉफ्टवेयर बनाना सीखें
सॉफ्टवेर के प्रकार । Types of software
मुखतः सॉफ्टवेयर को तीन भागो में बाटा गया है।सिस्टम सॉफ्टवेर (System software)
System software |
उदहारण :-
एप्लीकेशन सॉफ्टवेर (Application software)
Application software |
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को apps भी कहा जाता है आप जो अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में जो रोज मर्रा के कामो के लिए उपयोग करते है उन्हें ही एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहा जाता है।
उदहारण :-
- Microsoft office
- VLC media player
- Chrome browser
- Adobe Photoshop
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software)
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, सिस्टम सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को ब्यवस्थित रूप में लाने के लिए किया जाता है। वैसे तो यूटिलिटी सॉफ्टवेयर सिस्टम सॉफ्टवेयर के अंतर्गत ही आते है लेकिन कभी कभी इन्हें अलग गिना जाता है। कुछ यूटिलिटी सॉफ्टवेयर आपने देखे ही होंगे जैसे की हम कंप्यूटर में से virus हटाने के antivirus सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है यह antivirus सॉफ्टवेयर एक यूटिलिटी सॉफ्टवेर है।उदहारण :-
- Antivirus
- Disk cleaner
- Disk manager
- Windows defender
Conclusion
सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा होती है अगर कंप्यूटर में में सॉफ्टवेयर नहीं रहेगा तो कंप्यूटर कुछ भी नहीं रहेगा कंप्यूटर को चलने और काम करने के लिए सॉफ्टवेर की जरूरत पड़ती है इन सॉफ्टवेयर की बजह से ही हम अपना सारा काम कर पाते है आजकल कंप्यूटर हमारी बेसिक जरूरत बन गया है।जिससे हम अलग अलग सॉफ्टवेयर की मदद से अलग अलग काम करवा पाते है। कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का एक समूह है हम हार्डवेयर का इस्तेमाल सॉफ्टवेयर को चलने के लिए ही करते है आजकल कंप्यूटर के लिए हर तरह के सॉफ्टवेयर उपलब्ध है यदि आपको ग्राफ़िक डिजाईन करना है तो उसके लिए अलग यदि आपको गाने सुनने है तो उसके लिए अलग आपको विडियो एडिट करनी है उसके लिए अलग मतलब आजकल कंप्यूटर हमारी सभी जरूरतों को पूरा कर रहा है।
आजकल सॉफ्टवेयर इतने एडवांस आने अलग है की वे हमारा बहुत सारा काम अपने आप ही कर देते है हमे काफी कम effort लगाने की जरूरत पड़ती है।
दोस्तों, आज हमने बात की सॉफ्टवेयर क्या है? साथ में इसकी परिभाषा और प्रकार के बारे में भी जाना। उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।
धन्यबाद। ...
कोई टिप्पणी नहीं