Snapdragon processor क्या है? Mobile Processor?- Snapdragon vs Mediatek Hindi
Snapdragon processor क्या है?
Snapdragon processor, जैसे की नाम से पता चल रहा है की यह एक प्रोसेसर है हालाँकि की यह एक system on a chip (SoC) semiconductor प्रोडक्ट है जिसे Qualcomm Technologies Inc ने mobile उपकरण के लिए डिज़ाइन और मार्केट किया है। क्वालकॉम स्नैपड्रगन के processor में ARM architecture का इस्तेमाल किया जाता है. (ARM क्या है? निचे detail में पढ़ें) Snapdragon semiconductor को कई तरह के devices में अंतः स्थापित किया जाता है जिसमे Android, Windows Phone और netbooks. इसका उपयोग Car, smartwatch, और साथ ही additionally जिसमे wi-fi chips, modems और mobile charging product भी शामिल है।
Snapdragon processor क्या है? |
जिस तरह से computer में processor की आवश्यकता होती है जिसे कंप्यूटर का हृदय कहा जाता है उसी प्रकार mobile phone में भी कंप्यूटिंग task को करने के लिए प्रोसेसर की जरुरत होती है।
कंप्यूटर के लिए कई processors manufacturing companies होती है जैसे Intel और इनके कई version या series होती है जैसे - Pentium, i3, i5, i7 (और इन्हे भी performance के हिसाब से categorized किया जाता है जैसे - 3rd Gen, 4th Gen, 5th Gen).
इसी प्रकार mobile SoC के लिए भी कई processor manufacturing companies होती है, जिसमे से एक Qualcomm भी है, जिसकी Snapdragon series- 200, 400, 600, 700 और 800 है। इन series के बारें में आगे discuss करेंगे उससे पहले देख लेते है Mobile Processor और ARM क्या है।
यह भी देखे।
Mobile Processor क्या है?
Mobile Processors को Low-Powered Processors, Smartphone में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसर्स या SoC (System on Chip) भी कहा जाता है ये कम से कम size और Power का इस्तेमाल करने वाले compact size के प्रोसेसर होतें हैं जिनका इस्तेमाल हमारे स्मार्टफोन और टेबलेट में किया जाता है।
mobile processor क्या है? |
यह Size में काफी छोटे होने के बाद भी काफी अच्छी परफॉरमेंस देते हैं क्यूंकि इन्हे कुछ स्पेशल टाइप के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के लिए ही बनाया जाता है। आजकल हमे अपने Smartphones में Octa-Core और Hexa-Core प्रोसेसर्स भी देखने को मिलते रहे हैं जो की अपने आप में ही काफी बड़ी बात हो गई है।
जिस तरह से personal computer के Processors एक स्पेशल Architecture को follow करते हैं उसी तरह से Mobile प्रोसेसर्स के भी कुछ अलग-अलग Special Architectures होते हैं जिसे............👉आगे पढ़ें
यह भी जाने।
ARM क्या है?
ARM architectures जिसका पूरा नाम Acorn RISC Machine होता है और जिसको पहले Advanced RISC Machine के नाम से भी जाना जाता था और एक छोटे Computing devices जिन्हे RISC या reduced instruction set computing के नाम से जाना जाता है Microprocessor design करने वाली कंपनी है जो कई सारे अलग-अलग computing environments पर काम करने के लिए बने होते हैं।
ARM Processor |
जैसे Smartphone या Smart TV आदि के processors, ARM architectures Processors नहीं बनाते बल्कि केवल उनके Architectures बनाते हैं और अलग-अलग कंपनीयों को इनके license distribute करते हैं इसीलिए अगर आपने कभी अपने mobile की specifications.........👉आगे पढ़ें
Snapdragon Processor list- Version/Series
Snapdragon 800 series ( Flagship )-
अभी तक देखा जय तो Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर में सबसे अच्छा और शक्तिशाली series में से है जो की
वर्ष 2013 में पहली बार हमें मार्किट में दखने को मिले थे और इस सीरीज का सबसे ज्यादा उपयोग Flagship उपकरणों के लिए किया जाता था। आपको ये सीरीज के प्रोसेसर LG V series, Samsung Galaxy S Series, Xiomi MI series और OnePlus आदि devices में देखने को मिल जानेंगे
snapdragon 800 series के कुछ versions
- snapdragon 801 और 805
- snapdragon 808, 810, 820 और 821
- snapdragon 835, 845, 855 और 855+
- snapdragon 865 और 865+ जो की 5G mobiles के लिए 2020 में लाये गए।
- snapdragon 888
Snapdragon 700 Series ( High End )
Qualcomm ने इसके बाद ही 2018 में अपनी एक और series 700 की launch कर दी जो और भी अधिक powerful processor रहा और इस series का पहला processor Snapdragon 710 था। और इसको देखा जाय तो यह स्नैपड्रगन 835 के थोड़ी ही नीचे आता है और बहुत fast काम करता है।
इस सीरीज में प्रमुख प्रोसेसर है।
- Snapdragon 710 और 712
- Snapdragon 720G और 730/ 730G
- Snapdragon 750G और 765/765G और 768G
Snapdragon 600 Series ( Mid Range )
Snapdragon की सी series की बात करे तो यह एक mid range में काफी अच्छा performance के साथ में आने बाला Processro है जिसका पहला version 2013 में snapdragon 600 के रूप में लांच किया और इसके बाद इसको और भी improve करने के लिए इसका version 610 launch किया गया।
snapdragon की 600 series के मुख्य version
- snapdragon 612, 615 616
- snapdragon 617, 625 और 626
- sanpdragon 650, 652 और 653
- snapdragon 636, 660 और 630
- इसके आलावा snapdragon 690 जो की 5G support करता है।
यह भी जाने।
Qualcomm Snapdragon 400 Series
snapdragon की 400 series को देखते है तो एक low end मोबाइल के लिए design किये गए processor है पर फिर भी इस सीरीज के मोबाइल प्रोसेसर हमें Lag-free experience देते है और इस सीरीज के यदि पहले प्रोसेसर की बात करे तो snapdragon 400 और 410 दोनों ही काफी लोकप्रिय रहे है।
snapdragon में use होने बाले कुछ लोकप्रिय versions है
- snapdragon 410, 412 और 415
- snapdragon 425, 427 और 430
- snapdragon 429, 439 और 450
- snapdragon 460 processor जो की वर्ष 2020 में लाया गया।
Snapdragon 200 series ( Entry Level )
Qualcomm snapdragon की इस series को देखे तो यह basics smartphone के लिए बहुत अच्छे रहे है। इनको एक entry-level phone के लिए काफी अच्छा विकल्प में उभरे है।
इसके कुछ version है
- snapdragon 205, 208 और 210
- snapdragon 2015 जो की 2019 में आया।
इसके अलावा भी Qualcomm की कुछ अन्य series भी आयी जो हमें शुरूआती के mobiles में बह देखने को मिली थी इनमे है-
- Snapdragon S4
- Snapdragon S3
- Snapdragon S2
- Snapdragon S1
snapdragon processor mobile 2020
Motorola Edge+ with Snapdragon 865 processor
Samsung Galaxy A70 with Qualcomm snapdragon 675 processor
Motorola Edge plus with snapdragon 865 processor
OnePlus 6T with snapdragon 845
Xiaomi Poco F1 also have Snapdragon 845
Lenovo Lemon k12 with snapdragon 662 octa core processor
यह भी जाने।
Snapdragon और Mediatek processor में अंतर
Snapdragon | Mediatek |
---|---|
Qualcomm snapdragon के processor अधिक powerful और महंगे भी होते है। | Mediatek प्रोसेसर अपेक्षाकृत slow speed और थोड़े सस्ते होते है। |
CPU और GPU का वेहतर Performance और Especially at the High segment होता है | mediatek में CPU और GPU का overall performance इतना अच्छा नहीं होता है। |
Snapdragon processor में Battery Life बहुत अच्छी होती है। | इनकी Battery life देखे तो Snapdragon की तुलना में कम होती है। |
Qualcomm processor बाले smartphone आदि को use करने पर heat नहीं होते है। | Mediatek के processor बाले mobile में heating की problem भी आती है। |
दोस्तों, आज की Post में हमने जाना की Snapdragon Processor क्या है? और साथ में ही इसके Series और version तथा Snapdragon vs Mediatek के भी बात की। हमें पूरी उम्मीद है की आपको यह Post पसंद आई होगी और काफी कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपका इस विषय में कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें निचे Comment में जरूर बताएं और इस Post को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर Share करें।
धन्यबाद। 😊 ...
कोई टिप्पणी नहीं