Telegram क्या है - Features In Hindi

हेलो दोस्तों, बढ़ती हुई technology के साथ आज कई सारे software और Web applications आ गए है जिनसे online messaging, video call, Groups और कई ऐसे features देखने को मिल जाते है ऐसे में दोस्तों जरुरी होता है एक platform की  जहा हमें सभी features के साथ में security भी और किसी भी मनपसंद प्लेटफार्म पर उसे Use कर सकने की आजादी मिल सके।


telegram in hindi



इसी के लिए आज हम बात करेंगे Telegram के बारे और जानेंगे क्यों यह इतना पॉपुलर हो रहा है साथ में इसे WhatsApp और Facebook के alternatives के रूप में क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है जहां पर किसी भी social media या messing app का इस्तमाल करते है तो आप limits में काम कर पाते है पर जब दूसरी और Telegram को देखे तो यहाँ कई सारे features और channel या group बनाने के  लिए भी आप 2 लाख मेंबर्स को जोड़ सकते है। 

इसके कई सारे ऐसे features है जो इसे अन्य messaging apps से अलग करते है जिसमे आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे इसके कुछ secrete features के बारे।


Telegram क्या है? (Definition)

Telegram एक online messaging app है जो कि अन्य पॉपुलर messaging app जैसे WhatsApp और Facebook messenger आदि का इस्तमाल करते है साथ ही यह एक Cloud-based application है जिससे जिस भी सिस्टम में इसे use करने से अतिरिक्त storage की जरुरत नहीं होती है और अब इसे कई platforms जैसे Windows, Mac या फिर Android सभी पर use कर सकते है।


Telegram Screenshot PC
Telegram Screenshot PC



Telegram केवल Photo, video, message या फिर video chat तक ही सीमित नहीं है telegram में कितनी भी बड़ी फाइल को send कर सकते है साथ मे channel बना  सकते है जिसमे 2 लाख member को add कर पाते है जो किसी अन्य इस तरह की messing app में नहीं कर पाते है।

इसके अलावा Telegram का Client यानी जो आप Play Store या App Store से Download करते हो वो पूरी तरह से Open-source है। जिसका Source Code Github पर उपलब्ध है।

इस तरह से देखे तो आजकल किसी भी  चीज की branding करने के लिए या फिर अभी हाल में Education के क्षेत्र में भी इसका उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है साथ में ही cloud-storage based होने से data भी server पर store होता है जो की पूरी तरह से secure भी होता है और अब इसमें Bot API तकनीक को भी support करते है जो की काफी helpful होता है और इसके अलावा आप एक ही समय और एक साथ एक account को एक से अधिक device में run कर सकते है।


Telegram का इतिहास (History)

दोस्तों यदि आप सोच रहे टेलीग्राम को join करने का तो सबसे पहले हमें इसकी history भी देख लेना चाहिए ताकि हमें एक वेहतर अनुभव मिल सके तो आपको बता टेलीग्राम कोई India की नहीं है बल्कि इसे तो दो भाइयो Nikolai और Pavel Durov ने मिलकर Russia के अंदर developed किया था।  

Telegram को 2013 में launch कर दिया गया था जो की पहले iOS के लिए अगस्त 2013 में पहली बार आया और इसके बाद इसे Android के लिए अक्टूबर 2013 में launch कर दिया था।



इसके बाद telegram ने बहुत ही तेजी से Growth की और 2016 में बताया की 100 मिलियन इसके active user है। और लगभग 350000 लोग रोज इस पर signup कर रहे है  और साथ में 15 billion messages per day deliver होते है। 

आज ये इतना पॉपुलर हो गया है telegram ने announce किया है की 2020 में इसके monthly active user 400 million तक पहुंच गए है और ऐसे ही ये 2021 में 500 मिलियन का टारगेट भी पार करने बाले है। 


Telegram कैसे काम करता है?

दोस्तों टेलीग्राम भी अन्य messaging app की तरह ही है जैसे की आप Facebook messenger या WhatsApp आदि को Use करते है लेकिन telegram इन सभी की तुलना instant, fast और secure है और अब इतना ज्यादा popular हो गया की इसके 200 million active user monthly है।

इसमें internet से connect होकर हम लगभग सभी Format की फाइल्स जैसे jpg, png, doc., mp4, को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इसमें भी आप अपने friends के साथ दुनिया भर में कही भी connect हो सकते है और उनके साथ में communication कर सकते है।


Telegram में मिलने बाले features

दोस्तों आज हम telegram से सम्बंधित सभी important features के बारे में तो जानेंगे और साथ में ही हाल ही में 2021 तक के भी जो भी नए features update हुए उन सभी के बारे में भी जानेंगे तो चलिए सभी को देखे लेते है।


यह भी पड़ें :-

Auto Delete Message -

इसमें telegram हमें message delete करने की permission तो पहले से ही दे रहा है पर अभी इसे और भी update करे दिया है जिसमे अब user को बार बार message को delete करने की आवश्यकता नहीं होगी और इसमें हम जो chat करते है या हमारा data होता है उसे हम एक time set कर सकते है।

इसमें हम जैसे 24 hours का set किया या फिर 7 day का set करते है तो उस निश्चित समय के बाद automatic ही message delete हो जायेंगे। यह features solo chats और group chats दोनों के लिए ही लागू होता है। 


Broadcast Group -

टेलीग्राम के इस features का use करते है जिसमे एक ऐसे group को बनाते है जिसमे केवल Admin ही message send कर सकता है और अन्य यूजर जो उस group को join करते है बो सभी Voice chat के माध्यम से online ही live जुड़ सकते है।

इसके अलावा एक normal telegram group की बात करे तो इसमें 200000 सदस्य को add कर सकते है। 


Unlimited Personal Cloud Storage -

टेलीग्राम का यह बहुत ही important और helpful features है जिसमे प्रत्येक person के लिए saved किये गए message के लिए एक Space होता है जिसमे आप important message को cloud storage का Use करके ही backup बनाया जा सकता है जिन्हे आप कभी भी Access कर सकते है किसी भी device में इनको फिर से देखा जा सकता है। 


Group Voice Chat -

टेलीग्राम ने हाल ही में इस feature को लेकर आया है जिसमे किसी भी एक ग्रुप के सभी सदस्य एक साथ Online Voice Chat कर सकते है इसके लिए आप अपने टेलीग्राम में किसी भी अपने मनपसंद के  voice chat के group को join कर सकते है।

और साथ ही कभी भी इस group से बाहर निकल सकते है इसका भी विकल्प मिलता है। 


Edit & Replace Picture while sending -

दोस्तों कई होता है जब कोई फाइल या documents को send करते है और गलती से कोई दूसरा या गलत documents send  हो जाता है तो ऐसे में यह फीचर्स आपकी help करता है जहा पर आप उस documents को edit कर सकते है या फिर Replace भी कर सकते है। 

और इसे करना बहुत ही आसान है वस आप पहले तो जिस भी file या picture को send किया है उसे hold कर दवाये और आपके सामने edit का option आएगा जिसमे से आ इसे replace भी कर पाएंगे। 


New Animated Emoji -

टेलीग्राम ने हाल ही में अब इस नए features को भी add कर दिया है जिससे अब chat करना और भी ज्यादा interesting और मजेदार हो जाता है जिसमे नई नई emoji को chat के लिए use कर सकते है। 

 

Custom Themes -

टेलीग्राम में आप अपने मनपसंद theme को चुनने का मौका देता है जहा पर application को आप अपने मनपसंद सजा सकते है और theme चुन सकते है जिससे आपके app का interface चुन सकते है।


In-App Passcode

Telegram में आपको App के अंदर ही Password या Passcode सेट करने का Option मिलता है जिससे आप अपने Chats को Lock कर सकते हैं। अगर आपके फ़ोन में App Lock का Feature नहीं है तो यह Feature आपके काफी काम का हो सकता है।

इसके अलावा इसके Desktop Versions भी उपलब्ध है जो आप Windows, macOS या Linux के लिए डाउनलोड कर सकते हैं और इनमे आपको बार-बार Sign In करने की जरूरत नहीं होती।


Telegram App को download कैसे करे?

दोस्तों जैसे की हम जानते है यह भी एक Web Application है जिसे किसी भी browser पर बड़ी ही आसानी से use कर पाते है लेकिन इसके बेहतर अनुभव के लिए आप telegram app को download कर सकते है Download करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 



दोस्तों, आज हमने बात की Telegram क्या है - Features In Hindi उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।

कोई टिप्पणी नहीं