Microsoft DirectX क्या है? (Hindi में)

हेलो दोस्तों, अगर आप अपने कंप्यूटर को Game खेलने या Gaming के लिए इस्तेमाल करते हैं और आप एक Windows यूजर हैं तो आपने Microsoft DirectX का नाम तो सुना ही होगा और यह जानते ही होंगे की काफी सारे Games जैसे Assassin's Creed और Batman: Arkham Knight को चलाने के लिए इसकी जरूरत होती है।


Microsoft DirectX In Hindi



इसके अलावा Videos और Multimedia को Play करने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है आज की Post में हम इसी के बारे में बात करेंगे की यह क्या होता है और जानेंगे इसके अलग-अलग Versions के बारे में तो आइये आगे बढ़ते हैं।


Microsoft DirectX क्या है?

Microsoft DirectX एक Graphics Computing APIs का एक Collection है जिसका इस्तेमाल Microsoft Windows या Microsoft के अन्य प्रोडक्ट्स में ज्यादातर Game Programming या Videos के लिए किया जाता है DirectX के अंदर Direct3D, DirectDraw, DirectPlay आदि APIs शामिल हैं।

Windows में DirectX Pre-Installed होता है लेकिन पिछले Version में इसे Installed नहीं दिया जाता था इसे या तो किसी Application या Game द्वारा या यूजर द्वारा अलग से इनस्टॉल करना पड़ता था अगर आप अभी Windows 10 के अलावा दूसरा Version जैसे Windows 7 या 8 इस्तेमाल करते हैं तो DirectX के Latest Version को आप Download करके इनस्टॉल कर सकते हैं।


Microsoft DirectX की History

DirectX को 1995 में Microsoft द्वारा पहली बार Windows 95 के साथ Launch किया गया था जो शुरुआत में अपने पूर्ववर्ती Version जिसे WinG कहते है से जितना लोकप्रिय नहीं हो पाया लेकिन धीरे-धीरे काफी शेयर Games DirectX पर पोर्ट होने लगे और इसी की बजह से Windows आज Gamers के बीच सबसे पॉपुलर Operating System है।


यह भी पड़ें :-


Microsoft DirectX के Versions

Microsoft DirectX के महतवपूर्ण Versions कुछ इस प्रकार हैं -


DirectX

यह Microsoft DirectX का पहला Version था जिसे 1995 में Release किया गया था।


DirectX 9

DirectX 9 को 2002 में Windows 98 और XP के लिए Release किया गया जिसमे Shader Model 2.0 और Vertex Shader 2.0 जैसे Features दिए गए।


DirectX 10

यह एक बहुत ही बड़ा Update था जिसे Windows Vista के साथ Release किया गया यह Windows के Previous Versions साथ Compatible नहीं था।


यह भी पड़ें :-


DirectX 11

इसे Windows 7 के साथ 2009 में Release किया गया था और इसमें हमें Direct Compute और Multi Threading जैसी Technologies के Support भी देखने को मिले थे।


DirectX 12

इसे 2015 में Windows 10 के साथ Introduce किया गया था जिसमे हमें काफी सारे नए Features जैसे Low-level Programming APIs को Introduce किया गया।


दोस्तों, आज हमने बात की Microsoft DirectX क्या है उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।

कोई टिप्पणी नहीं