Switch क्या है और Switch व Router में क्या अंतर है?

अगर आपने हमारी पिछली Posts पड़ीं हैं जिनमे हमने Modem के बारे में बात की है तो आपने उनमे Switch के बारे में भी पड़ा होगा और आपके मन में यह सवाल जरूर आए होंगे की आखिर यह होता क्या है और Modem के होते हुए भी इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है अगर हाँ, तो आज की यह Post आप ही के लिए है क्यूंकि आज हम इन्ही सवालो के बारे में बात करने वाले हैं तो आइये आगे बढ़ते हैं।


Switch kya hai
Switch kya hai

Switch क्या है? Definition

कंप्यूटर Networking में Switch उस डिवाइस को कहते हैं जो Data Packets को Receive करके उनको उनके गंतव्य स्थान यानी Destination तक Redirect करता है Switch Data के लिए एक प्रक्षेप पथ स्थापित करता है और यह निर्धारित करता है की Data Network के एक Area से दूसरे Area में कैसे जाएगा।

Network Switch
Switch


एक LAN (Local Area Network) Switch OSI Model के Data Link Layer यानी Layer 2 या Network Layer पर काम करता है और यह सभी तरह के Packet Protocols को सपोर्ट करता है। Network Switch को कई बार Bridge भी कहते है।

Switch के द्वारा Packets Receive करके उन्हें Destination तक Forward करने के काम को Switching या Bridging कहते हैं।



Switch काम कैसे करता है?

Switch एक Ethernet based डिवाइस होता है जो Incoming TCP/IP Data Packets को Input Ports के जरिये Receive करके read करता है जिनमे Destination या लक्ष्य के बारे Information होती है इस जानकारी के अनुसार Data का Output Port निर्धारित होता है। 

Switch OSI Model के Data Link Layer यानी Layer 2 पर काम करता है इसलिए एक बार में यह केवल एक Data Frame/Packet ही send करता है।




Switch का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

अगर आपने Network Hub के बारे में पहले सुना है तो आपने देखा होगा की यह बिलकुल switch की तरह ही होता है लेकिन Switch के स्थान पर इसे इसलिए इस्तेमाल नहीं किया जाता क्यूंकि यह Switching या Bridging नहीं करता केवल Nodes को आपस में जोड़ने का काम करता है।

इसके अलावा भी Switch Local Area Network यानी LAN Environment में Router से तेज काम करता है।



Switch और Router में अंतर

  • Switch Multiple Nodes जैसे Computer, Printer और Servers  को आपस में Connect करके एक Small Network बनाने का काम करता है वही Router Devices के साथ साथ Multiple Switches को एक साथ Connect करके एक बड़ा Network बनाता है।
  • Router OSI Model के Layer 3 पर काम करता है जबकि एक Switch Layer 2 (Data Link Layer) पर काम करता है।
  • Router का इस्तेमाल Wireless और Wired दोनों तरीको में किया जा सकता है वही Switch का इस्तेमाल केवल Wired Network में ही किया जा सकता है।
  • Router बड़े Network जैसे MAN (Metropolitan Area Network) या WAN (Wide Area Network) में Switch से तेज काम करता है जबकि Switch LAN यानी Local Area Network में Router से तेज काम करता है।

दोस्तों, हमें उम्मीद है की आपको Switch के बारे में लिखी गई यह पोस्ट पसंद आई होगी और Switch क्या है और Switch और Router में क्या अंतर है? इस बारे में काफी जानकारी मिली होगी। अगर आपके मन में इस विषय से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें निचे Comment में जरूर बताएं और हमारी Post को Share करना ना भूलें।

कोई टिप्पणी नहीं