Google Fuchsia क्या है - Fuchsia OS in Hindi

हेलो दोस्तों, आज के समय में जिस तरह से technology आगे बड़ रही है इसी के साथ Google भी लगातार अपनी नयी तकनीकों के साथ में नए नए Product के आ रहा है और आज ऐसे हम बात करने जा रहे है Google के नए ऑपरेटिंग सिस्टम Google Fuchsia के बारे में जो की भविष्य में एक नए बदलाव के साथ उभरने वाला है।


Google Fuchsia in Hindi


जिस तरह से google अपने दूसरे operating system जैसे Android और Chrome OS के लिए जाना जाता है और आप भी एक Smartphone user है फिर Computer का इस्तेमाल करते है तो अपने भी इसका अनुभव किया होगा लेकिन google लम्बे समय से एक और नई तकनीक पर काम कर रहा था जो कामिया उसे Android में देखने को मिली थी उसके लिए एक नए ही Product को google launch कर जा रहा है।


Google Fuchsia OS क्या है?

Google Fuchsia भी Android की तरह ही एक Operating system है जो Google के द्वारा design किया गया है जो की अपने security, updatablity और performance को प्राथमिकता देने के लिए ही develop किया जा रहा है और साथ Fuchsia, developers के लिए Device की एक long-lasting product और बेहतर अनुभव के साथ लम्बे समय तक चलने बाले Products की एक नींव रखी है।


Google Fuchsia Logo
Google Fuchsia Logo


इस तरह से यह कहना गलत नहीं होगा की Google अब पुराने Popular ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करने की बजाय एक नया ही Fuchsia ऑपरेटिंग सिस्टम लांच करने जा रहा है जो की आपको एक बेहतर अनुभव के साथ में देखने को मिलेगा और आने नए नए features के लिए जाना जायेगा।


यह भी पड़ें :-

Google Fuchsia के Features

Fuchsia एक नया open-source operation system है जिसे google के द्वारा design किया गया है और बर्तमान में इस पर लगातार गूगल इस पर काम कर रहा और अभी कई device में user इसे use भी कर पा रहे लेकिन जल्दी ही ये mobile में भी देखने को मिल जाएगा।

इस तरह से देखा जाय तो fuchsia जिस तकनीक का इस्तेमाल कर रहा और जिससे इसको अन्य operating system से अलग करने का प्रयास किया है तो चलिए जानते है इसके कुछ ख़ास features के बारे में -


Secure -

Google Fuchsia ने अपनी security system को और भी मजबूत किया है जिसमे किसी भी software को fuchsia में run करने  के लिए बहुत कम ही Permission या विशेषाधिकार होंगे और इस तरह से कोई भी software केवल उसी जानकारी तक पहुंच पायेगा जो की उसके लिए जरुरी होगी।


यह भी पड़ें :-

Updatable -

Fuchsia पर भी software को  एक web की तरह ही आवश्यकतानुसार आने और जाने के लिए design किया गया है इस तरह से Security Patches को मांग पर सभी Products पर आसानी से Pushed किया जा सकेगा। इस तरह से आसान शब्दों मे कहे तो यह समय समय पर update किया जा सकेगा।


Inclusive -

Fuchsia एक Open-source project है जो अभी कई language को support करता है और इन भाषाओ में प्रमुख है 
C++, Web, Rust, Go, Flutter, और  Dart आदि है इस तरह से किसी भी developers के लिए यह बहुत ज्यादा helpful होने बाली है।


यह भी पड़ें :-

Pragmatics -

fuchsia किसी तरह कोई science का experiments नहीं है जिस कारण से यह pragmatic या व्यावहारिक है और fuchsia एक production-grade ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका मुख्य काम ही Performance जैसे बुनियादी सिद्धांतो का पालन करना।


Google Fuchsia, Android से कैसे अलग है?

दोस्तों जिस तरह से google का Android Operating system है जिसे आज के समय में सबसे ज्यादा use किया जा रहा ठीक उसी तरह से google का fuchsia ऑपरेटिंग सिस्टम है और देखे तो दोनों में ऐसा कोई खास अंतर भी देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन फिर google के इस नए product के बारे में देखते है जो की इसे Android से अलग बनाता है।

Fuchsia को पहले से ही card-based डिज़ाइन के साथ ही एक प्रारंभिक user interface दिया गया है और इस interface को ही Armadillo कहा जाता है। इस तरह से fuchsia एक Open-source ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Android या Chrome OS दोनो ही Linux पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है जबकि fuchsia को Zircon ( Magenta ) पर बनाया गया है जो google के द्वारा बनाया गया एक नया kernel है।

साथ ही Google अपने इस product को Android से पूरी तरह अलग तो बता रहा है पर फिर जो भी Applications हम Android या Linux operating system में use करते है उनको भी मूल रूप से fuchsia ऑपरेटिंग सिस्टम में भी Run करने की आजादी User को मिलने बाली।


दोस्तों, आज हमने बात की Google Fuchsia क्या है - Fuchsia OS in Hindi उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।


कोई टिप्पणी नहीं