iOS क्या है - Apple iOS in HIndi?
हेलो दोस्तों, जब भी आप कोई smartphone लेते है तो सबसे पहले देखते है यह किस कम्पनी पर हम अकसर यह नहीं notice करते कि इस device में कोनसा OS ( Operating System) है क्योकि हम अधिकार देखते है किसी भी smartphone में हमें Android OS ही देखने को मिलता है पर यदि हम बात इससे भी वेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम Apple का iOS है जो कि Android के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप भी एक iPhone user है तो आपको iOS के अनुभव के बारे में अच्छे से पता है और यदि आप कोई iPhone device जैसे iPod, iPhone, iPad touch या कोई Apple TV को खरदने का सोच रहे है तो आपको बता दे की Apple के सभी devices में हमें एक iOS ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा और जो की एक वेहतर अनुभव के साथ में अपनी Security के लिए जाना है।
iOS क्या है?
iOS भी Android की तरह ही एक Operating System है जो केवल Apple के device में ही run करता है iOS को Apple.inc द्वारा design किया गया है और Apple के devices जैसे iPhone, iPod touch, iPad और यह तक Apple TV में भी iOS ही ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जो की अपनी सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है।
iOS running on iPhone |
इस तरह से देखे iOS यानी iPhone Operating System एक iPhone के user को swiping, tapping और pinching जैसे gestures या इसारो के साथ बातचीत करने की अनुमति देता है जिस से आप भी किसी Android OS में कर पाते है और आसान शब्दों में कहे तो यह एक multi-touch GUI Interface प्रदान करता है जिसे आसानी से हातो या उंगलियों की मदद से इस्तेमाल किया जाता है।
दोस्तों क्योकि हम iOS की बात कर रहे है जो कि एक ऑपरेटिंग सिस्टम है इसीलिए यह पता होना चाहिए आखिर Operating System क्या होता है तो चलिए देखते है।
Operating System क्या होता है?
iOS की संरचना। Structure of iOS
Core OS layer -
Core Service Layer -
Media Core -
Coca Touch Layer -
iOS का इतिहास
अभी देखा जाय तो Android के बाद यह दूसरा सबसे ज्यादा use किया जाने एक शक्तिशाली ऑपरेटिंग सिस्टम है और लगातार इसके बढ़ते हुए Progress से समय समय पर इसके नए नए version भी देखने मिले नीचे सभी version की list है जो अभी तक launch किये गए है।
iOS Versions
इसके शुरूआती दिनों पर नज़र डालें तो पहले इसे iPhone OS कहा जाता था जिसके बाद इसे बाद में बदलकर Officially iOS कर दिया गया और इसे iPhone के अलावा iPod Touch और iPad में भी Run किया जाने लगा iOS के अभी तक लगभग 15 Versions Release किये जा चुके हैं जिसमे iOS 15 Latest है और इसे अभी Apple के WWDC Conference 2021 में ही Announce किया गया है। iOS के Version Names कुछ इस प्रकार हैं -
iOS और Android में क्या अंतर है?
दोस्तों iOS और Android दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम है लेकिन फिर भी इन दोनों में इनके कार्य करने के तरीके से यह दोनों को अलग करता है।
1. iOS को Apple.inc के द्वारा डिज़ाइन किया गया है जबकि Android को Google के द्वारा develop किया गया है।
2. iOS ऑपरेटिंग सिस्टम को Apple के सभी devices जैसे iPhone, iPad और iPod आदि में use कर सकते है जबकि Android को tablets और smartphone में use कर सकते है।
3. दोनों के ही Voice Assistance है जिसमे Android का Google Assistance है जबकि iOS का Siri है जिसमे Google Assistance, Siri की तुलना भी ज्यादा powerful है।
4. यदि हम iOS devices की बात करे तो इनकी speed हमेसा एक सी ही बनी रहती है जबकि Android Device समय के साथ में Speed slow हो जाती है।
5. एक Android OS कई सारी companies जैसे Samsung, Nokia, Lenevo या Micromax आदि पर उपलब्ध है जबकि दूसरी और एक iOS केवल Apple के device में run होता है।
दोस्तों, आज हमने बात की iOS क्या है - Apple iOS in HIndi उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।
कोई टिप्पणी नहीं