iOS क्या है - Apple iOS in HIndi?

हेलो दोस्तों, जब भी आप कोई smartphone लेते है तो सबसे पहले देखते है यह किस कम्पनी पर हम अकसर यह नहीं notice करते कि इस device में कोनसा OS ( Operating System) है  क्योकि हम अधिकार देखते है किसी भी smartphone में हमें Android OS ही  देखने को मिलता है पर यदि हम बात इससे भी वेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम Apple का iOS है जो कि Android के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। 


iOS in Hindi


अगर आप भी एक iPhone user है तो आपको iOS के अनुभव के बारे में अच्छे से पता है और यदि आप कोई iPhone device जैसे iPod, iPhone, iPad touch या कोई Apple TV को खरदने का सोच रहे है तो आपको बता दे की Apple के सभी devices में हमें एक iOS ऑपरेटिंग सिस्टम  देखने को मिलेगा और जो की एक वेहतर अनुभव के साथ में अपनी Security के लिए जाना  है। 


iOS क्या है?

iOS भी Android की तरह ही एक Operating System है जो केवल Apple के device में ही run करता है  iOS को Apple.inc द्वारा design किया गया है और Apple के devices जैसे iPhone, iPod touch, iPad और यह तक Apple TV में भी iOS  ही ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जो की अपनी सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है। 


iOS running on iPhone
iOS running on iPhone


इस तरह से देखे iOS यानी iPhone Operating System एक iPhone के user को swiping, tapping और pinching जैसे gestures या इसारो के साथ बातचीत करने की अनुमति देता है जिस से आप भी किसी Android OS में कर पाते है और आसान शब्दों में कहे तो यह एक multi-touch GUI Interface प्रदान करता है जिसे आसानी से हातो या उंगलियों की मदद से इस्तेमाल किया जाता है। 

दोस्तों क्योकि हम iOS की बात कर रहे है जो कि एक ऑपरेटिंग सिस्टम है इसीलिए यह पता होना चाहिए आखिर Operating System क्या होता है तो चलिए देखते है। 


Operating System क्या होता है?

Operating system एक प्रोग्राम है जो कि एक user और computer hardware के बीच एक Interface का काम करता है और फिर सिस्टम के सभी प्रोग्राम्स को कण्ट्रोल करके सम्पन्न करता है।

इस तरह से अगर आसान शब्दों में कहे तो ऑपरेटिंग सिस्टम भी एक software ही जो की किसी भी सिस्टम में फाइल प्रवंधन, मेमोरी प्रवंधन, प्रोसेस प्रवंधन और इसके अलावा भी Input और output को control करना और साथ में ही peripheral devices जैसे disk drive और printers आदि को भी OS के द्वारा ही control किया जाता है। 
operating system किसी भी सिस्टम के लगभग सभी बुनियादी कार्यो को करने के लिए जिम्मेदार होता है जिसमे कुछ popular ऑपरेटिंग सिस्टम  Windows, Linux, Android और iOS आदि है। 



iOS की  संरचना।  Structure of iOS 

iOS को और गहराई से समझने के लिए इसके पूरे structure को देखते है जिसमे किस तरह से इसे design किया गया है इसके लिए इसकी 4 प्रमुख layers है जिन्हे भी जानना जरुरी है जिससे iOS को समझना काफी आसान हो है। 


Core OS layer -

यह बाहरी hardware के साथ सुरक्षा और interact करने के लिए low level features के साथ एक ढांचा या framework करता है। 


Core Service Layer -

इस कोर का मुख्य कार्य ऊपरी परतो के लिए आवश्यक सुविधाएं या सेवाएं  करना है।


Media Core -

मीडिया लेयर बहुत ज्यादा खास टास्क  लिए होती है जिसमे graphics, audio और video के लिए आवश्यक तकनीक provide करता है। 


Coca Touch Layer -

इसमें जहा framework स्थित होता है और जिनका उपयोग अक्सर Application बनाते समय किया  जाता है। 

इस तरह iOS कई default apps के साथ में आता है जिसमे एक email client, एक  Safari Web browser और एक  portable media player (iPod) तथा phone app आदि शामिल होते है।  


iOS का इतिहास 

iOS की बात करे तो यह Apple.inc कम्पनी के मालिक स्टीव जॉब्स ( Steve Jobs ) के द्वारा ही 2007 में लांच किया गया था और देखे तो इसके पहले Apple devices में Mac OS पर ही run किये जाते थे जो computer में run होता था लेकिन उसके बाद ही Mobile के लिए ही एक छोटा ओपरेटिंग सिस्टम जो iOS के रूप में लांच किया गया। 

और इस तरह सबसे पहले उन्होंने iPhone को सबसे पहले बाजार में उतारा और इसकी सफलता के बाद में Apple ने अपने और भी iOS पर Based devices को मार्किट में लेकर आये इनमे iPhone, iPad, iPod touch और इसके अलावा Apple watch और साथ ही Apple TV में भी एक iOS ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तमाल किया गया है।

अभी देखा जाय तो Android के बाद यह दूसरा सबसे ज्यादा use किया जाने एक शक्तिशाली ऑपरेटिंग सिस्टम है और लगातार इसके बढ़ते हुए Progress से समय समय पर इसके नए नए version भी देखने मिले नीचे सभी version की list है जो अभी तक launch किये गए है।


iOS Versions

इसके शुरूआती दिनों पर नज़र डालें तो पहले इसे iPhone OS कहा जाता था जिसके बाद इसे बाद में बदलकर Officially iOS कर दिया गया और इसे iPhone के अलावा iPod Touch और iPad में भी Run किया जाने लगा iOS के अभी तक लगभग 15 Versions Release किये जा चुके हैं जिसमे iOS 15 Latest है और इसे अभी Apple के WWDC Conference 2021 में ही Announce किया गया है। iOS के Version Names कुछ इस प्रकार हैं -


iPhone OS 1
iPhone OS 2
iPhone OS 3
iOS 4
iOS 5
iOS 6
iOS 7
iOS 8
iOS 9
iOS 10
iOS 11
iOS 12
iOS 13 / iPadOS 13
iOS 14 / iPadOS 14
iOS 15 / iPadOS 15



iOS और Android में क्या अंतर है?

दोस्तों iOS और Android दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम है लेकिन फिर भी इन दोनों में इनके कार्य करने के तरीके से यह दोनों को अलग करता है। 

1. iOS को Apple.inc के द्वारा डिज़ाइन  किया गया है जबकि Android को Google के द्वारा develop किया गया है। 

2. iOS ऑपरेटिंग सिस्टम को Apple के सभी devices जैसे iPhone, iPad और iPod आदि में use कर सकते है जबकि Android को tablets और smartphone में use कर सकते है। 

3. दोनों के ही Voice Assistance है जिसमे Android का Google Assistance है जबकि iOS का Siri है जिसमे Google Assistance, Siri की तुलना भी ज्यादा powerful है। 

4. यदि हम iOS devices की बात करे तो इनकी speed हमेसा एक सी ही बनी रहती है जबकि Android Device समय के साथ में Speed slow हो जाती है। 

5. एक Android OS कई सारी companies जैसे Samsung, Nokia, Lenevo या Micromax आदि पर उपलब्ध है जबकि दूसरी और एक iOS केवल Apple के device में run होता है।


यह भी पड़ें :-

दोस्तों, आज हमने बात की iOS क्या है - Apple iOS in HIndi उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ न्य सीखने को को मिला होगा इसके आलावा आपके किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए comment करे और दोस्तों के साथ में शेयर करे।


कोई टिप्पणी नहीं