2 Step Verification क्या है गूगल अकाउंट में कैसे लगाएं

टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है



अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते तो आपने सोशल मीडिया, ईमेल या अन्य ऑनलाइन एकाउंट्स तो बनाएं ही होंगे इन्ही अकाउंट के पासवर्ड की चोरी, हैकिंग और फिसिंग अटैक्स आदि चीज़ों से बचने के लिए हमें काफी चीज़ों का ध्यान रखना होता है 2 Step Verification एक ऐसा फीचर है जो इन सभी चीज़ों में हमारी मदद करता है आज की पोस्ट में हम इसी में जानेंगे।

टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है?

दोस्तों, टेक्नोलॉजी के विस्तार के परिणाम स्वरुप हमें काफी नयी-नयी चीज़ें देखने को मिल रही हैं और ज्यादातर काम आजकल इंटरनेट माध्यम से ही हो रहे हैं।

लेकिन इसके साथ ही प्राइवेसी भी कम होती जा रही है किसी के बारे में भी जानकारी निकालना आसान होता जा रहा है 2 Step Verification एक और सुरक्षा परत है जो हमारी साइबरअटैक्स से बचने में मदद करती है।

टू स्टेप वेरिफिकेशन की मदद से हम अपने किसी भी अकाउंट में पासवर्ड के अलावा एक और स्टेप ऐड कर सकते हैं जिससे हमारे मोबाइल पर एक OTP या प्रांप्ट आता है जिसे ड़ालने के बाद ही हम लॉगिन/साइन इन कर पाते हैं। 




गूगल अकाउंट में 2 Step Verification कैसे लगाए

टू स्टेप वेरिफिकेशन को चालू करने का तरीका हर एप्प सर्विस में अलग-अलग होता है जिसमे से हम गूगल अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन को देखने वाले हैं -

मोबाइल में (Android Only)

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings ओपन करें।

2. अब "Google" ऑप्शन को ओपन करें।





3. अब "Manage your Google Account" पर click करें।


Manage Google Account Mobile



4. "Security" टैब पर जाएं।

5. अब "2-Step Verification" पर click करें।


Security Tab Mobile



6. गेट स्टार्टेड (GET STARTED) पर click करके अपना पासवर्ड डालें।


2 Step Verification Setup Computer



7. अगले स्क्रीन पर आपको आपके मोबाइल फ़ोन्स के नाम दिखाई देंगे जिन्हे देखकर आपको Continue पर click करना है।

8. अब अपना मोबाइल नंबर डालें।

यह डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आप किस तरह से प्राप्त करना चाहते हैं टेक्स्ट मैसेज या फ़ोन कॉल सेलेक्ट करें और सेंड पर click करें।


Mobile Number Verification Step Mobile





9. अब OTP डालें और Next करके Turn On पर click कर दें।

आप टू स्टेप वेरिफिकेशन के लिए अन्य मेथड्स का चयन भी कर सकते हैं।


यह पड़ें - Google Drive क्या है?


कंप्यूटर में

1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में अपने Google Account से साइन इन करें।

2. अब अपने प्रोफाइल फोटो पर click करें।

3. अब "Manage your Google Account" पर click करें।


Manage Google Account Computer



4. "Security" टैब पर click करें।

5. अब "2-Step Verification" पर click करें।


Security Tab Computer



6. गेट स्टार्टेड (Get Started) पर click करके अपना पासवर्ड डालें।


2 Step Verification Setup Computer



7. अपने मोबाइल नंबर डालें जिसे कन्फर्म करने के लिए आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा। OTP को आप टेक्स्ट मैसेज में या फ़ोन कॉल के जरिये प्राप्त कर सकते हैं अपना ऑप्शन चुनकर Next पर click करें।


Mobile Number Verification Step Computer



8. OTP दर्ज करें और Next करके Turn On पर click कर दें।

आप अतिरिक्त 2 Step Verification मेथड का चयन कर सकते हैं।


अब आप जब भी अपने Google Account से कहीं भी साइन इन करेंगे आपको Password डालने के बाद अपने मोबाइल पर OTP या प्रांप्ट प्राप्त होगा जिसे कन्फर्म करने के बाद ही आप अपने अकाउंट को साइन इन कर पाएंगे।

इस विषय में गूगल का ऑफिसियल सपोर्ट पेज देखें।


मुझे उम्मीद है की 2 Step Verification क्या है और इसके बारे में आपको काफी कुछ नया जानने को मिला होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और कमेंट में अपने सवाल या सुझाव लिखना ना भूलें।

3 टिप्‍पणियां:

  1. आपने इस पोस्ट में 2 Step Verification के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है. आपकी पोस्ट पढ़कर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. सर, मैं भी एक ब्लॉगर हूं, मेरा ब्लॉग टेक्नोलॉजी पर बना है, मैं भी बहुत मेहनत कर रहा हूं। आप मेरे ब्लॉग पर आ सकते हैं तो कृपया अवश्य आयें। मुझे एक बैकलिंक दीजिए जिससे मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा और मेरा ब्लॉग रैंक होने लगेगा। आप मुझे हमेशा याद रहेंगे।

    techibar.com

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छी जानकारी आपका बहुत बहुत धन्यवाद

    techibar.com

    जवाब देंहटाएं